सुशांत के पिता और बहन से मिले हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, कहा- मामला CBI में जाने पर न्याय मिलेगा
अब इस मामले में सीबीआई ने गुरुवार को पटना पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है.
नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से मुलाकात की. इनकी ये मुलाकात फरीदाबाद में हुई. बता दें कि रानी सिंह के पति ओ पी सिंह फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त हैं. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने बताया कि खट्टर ने 10-15 मिनट तक राजपूत के परिवार से मुलाकात की.
सुशांत के परिवार से मिलने के बाद सीएम खट्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, "आज फरीदाबाद में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता व बहन से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी. मैं परिजनों को आश्वस्त करता हूं कि यह मामला सीबीआई को ट्रांसफर होने के बाद उन्हें अवश्य न्याय मिलेगा." आपको बता दें कि 34 साल के सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई के घर में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी.
हालांकि अब इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को इस मामले में पटना पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि पटना में रहने वाले राजपूत के 74 वर्षीय पिता के के सिंह ने 25 जुलाई को पटना पुलिस के पास रिया चक्रवर्ती, उनकी मां संध्या चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें:
DGCA को मिला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का ब्लैक बॉक्स, जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा
केरल विमान हादसा: को-पायलट अखिलेश कुमार के घर पसरा मातम, 10 दिनों बाद पत्नी की होनी है डिलीवरी