Sapna Choudhary Birthday Post For Hubby Veer Sahu: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज अपने पति वीर साहू का जन्मदिन धूमधाम से मना रही हैं. सपना चौधरी शादी के बाद हर साल 18 दिसंबर को वीर साहू का यह दिन खास बनाती आई हैं. और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हाल ही में पति वीर साहू के लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. वीर साहू की बर्थडे पोस्ट पर उन्होंने पति (Veer Sahu) को बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) से कंपेयर किया है. सपना चौधरी ने इस वीडियो में अपने स्टेज शो और पति के लुक्स की एक वीडियो बनाते हुए अपना प्यार भरा मैसेज साझा किया है.


सपना चौधरी ने पति वीर साहू (Veer Sahu Birthday) को जन्मदिन विश करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- संजय दत्त वरगा लुक था उस मरजाने का, दिल्ली में करता बदमाशी पक्का हारयाणे का...हैप्पी बर्थडे पति वीर साहू...आप वह पति हैं जिसकी हर औरत इच्छा करती है,आप ऐसे पिता हैं जो हर बच्चा चाहता है, आप वो प्यारे भाई हैं जिसकी हर बहन को जरूरत होती है, आप वह बेटे हैं जिसके लिए हर मां तरसती है. आप यूं ही हमेशा मेरे दिल के करीब है, हमेशा रहिएगा हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया...






सपना चौधरी ने वायरल हो रही इस वीडियो में पति की ओर दीवानगी जग जाहिर की है. सपना चौधरी अपने पति से बेशुमार प्यार करती हैं. सपना चौधरी अक्सर अपने पति के साथ रोमांटिक पल बिताते हुए अपने स्पेशल लम्हों को साझा करती हैं. सपना चौधरी के पति वीर साहू की बात करें तो पेशे से एक सिंगर, राइटर और मॉडल हैं. सपना चौधरी ने पति वीर साहू से हुई शादी की खबर को लंबे वक्त तक छुपाए रखा था.


यह भी पढ़ें- पत्नी Deepika Padukone से काम निकलवाने के लिए यूं मस्का लगाते हैं रणवीर, बोले- 'गृहस्थी में ऐसा करना पड़ता है'