Sapna Choudhary Controversy: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सपना चौधरी अपने डांस (Dance) के साथ अक्सर अपने विवादों के चलते भी लाइमलाइट (Limelite) में बनी रहती हैं. कभी किसी गाने के विवाद में तो कभी जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल करने पर कई बार कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी हैं. यहां हम आपको उनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में बताएंगे.


साल 2017 में सपना चौधरी ने एक रागिनी गाया जिसके बोल थे 'बिगड़ग्या'. इस गाने को लेकर जमकर विवाद हुआ. दरअसल इसमें दलितों पर सवाल उठाए गए थे. इसके बाद हिसार के बहुजन आजाद मोर्चा ने सपना चौधरी पर एफआईआर दर्ज करवा दी. आरोप था कि सपना ने इसमें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उनके खिलाफ कमेंट किए, जिसके बाद उन्होंने जहर खाकर खुदखुशी करने की कोशिश भी की थी.


हट जा ताऊ गाने पर विवाद


साल 2018 में हट जा ताऊ पाछे नै को लेकर विवाद हुआ था. फिल्म वीरे की वेडिंग में ये गाना सपना पर फिल्माया गया था. इसी के बाद हरियाणवी गायक विकास कुमार ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ सपना चौधरी को 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेज दिया था. ये मामला कापीराइट से जुड़ा हुआ था.


कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विवाद


साल 2018 में ये बात फैल गई थी कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं. इसके साथ वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने भी गई थीं, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. इसी के बाद बीजेपी सांसद अश्विनी चोपड़ा ने सपना चौधरी को ठुमके वाली कह दिया था. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस में जो ठुमके लगाने वाले हैं वो ही ठुमके लगाएंगे. उनके बयान के बाद काफी विवाद हुआ था.


पुलिस के साथ वायरल तस्वीरे


साल 2017 में सपना चौधरी की कुछ तस्वीरे पुलिस वालों के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गई थीं. इसके बाद ये बात फैल गई थी कि उन्हें पुलिस ने रेड के दौरान हिरासत में ले लिया है. हालांकी बाद में जांच में ये बात निकली कि वो तस्वीरें एक होटल की थीं, जहां वो शो करने के लिए गई थीं.


ऐश्वर्या, कटरीना से Sara Ali Khan तक, पहले इन अभिनेत्रियों को ऑफर हुई थी 'भूल भुलैया', देखें पूरी लिस्ट


विजय देवरकोंडा की Liger में काम करने से जहान्वी कपूर ने क्यों किया था इनकार? जानें क्या है सच्चाई