एक्सप्लोरर
Advertisement
Year Ender 2018: क्या बीत गया है बॉलीवुड से तीनों खानों का दौर? एक के बाद एक फिल्म हो रही फ्लॉप
Khan's in Bollywood: एक वक्त था जब सिर्फ शाहरुख, आमिर और सलमान के नाम से ही ऑडियंस सिनेमाघरों तक खिंची चली आया करती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर हम पिछले कुछ साल का रिकॉर्ड देखें तीनों ही खान्स की फिल्मों के बिजनेस में भारी गिरावट आई है. इस साल इन तीनों की ही फिल्मों को फैंस ने सिरे नकार दिया.
''इज्जतें, शोहरतें, उलफतें, चाहतें सबकुछ इस दुनिया में रहता नहीं, आज जहां मैं हूं कल कोई और था, ये भी एक दौर है, वो भी एक दौरा था''
एक वक्त पर हिंदी सिनेमा जगत के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना अक्सर ये कहते नजर आया करते थे. लेकिन आज के संदर्भ में देखें तो एक वक्त पर फिल्म हिट होने का नुस्खा कहे जाने वाले बॉलीवुड के तीनों Khans (शाहरुख , सलमान और आमिर) पर ये सटीक बैठता दिख रहा है. एक वक्त था जब सिर्फ इनके नाम से ही ऑडियंस सिनेमाघरों तक खिंची चली आया करती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर हम पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखें तीनों ही खान्स की फिल्मों के बिजनेस में भारी गिरावट आई है. खासतौर पर साल 2018 तो इन तीनों के ही लिए बेहद खराब रहा है. इस साल इन तीनों की ही फिल्मों को फैंस ने सिरे नकार दिया. शाहरुख खान बने ZERO शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'जीरो' को दर्शक भी जीरो रिस्पॉन्स देंगे ये तो शायद ही किसी ने सोचा होगा. करीब 200 करोड़ के बजट से बनी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह फ्लॉप हो जाएगी इसकी उम्मीद तो किसी को नहीं थी. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में खासी दिलचस्पी थी फिल्म को लेकर . शाहरुख ने इस फिल्म में वर्टिकली चैलेंज (बोने) व्यक्ति का किरदार निभाया है. फिल्म में को एड्वांस तरीके से शूट किया गया था. लेकिन फिल्म को फैंस ने पसंद नहीं किया. अगर हम रिव्यूज की बात करें तो साफतौर पर फैंस का कहना है कि शाहरुख ने स्पेशल इफैक्ट्स पर तो काम किया लेकिन कहानी पर काम करना भूल गए. आंनद एल राय निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत कर पाई है. फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में थे लेकिन फिर भी ये फिल्म फैंस को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकमायब रही. फिल्म ने 5 दिन में कुल 81.32 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई है. बता दें कि इन पांच दिनों में क्रिसमस भी शामिल है.
सिर्फ जीरो की बात न करते हुए अगर हम शाहरुख खान की पिछली कुछ हिट्स की बात करें तो उनका भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही कुछ हाल रहा है. शाहरुख खान की पिछली रिलीज 'जब हैरी मेट सेजल' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इससे पहले आई फिल्म 'रईस' ने भी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्म किया था. हालांकि 2016 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इसके अलावा शाहरुख खान की फैन और दिलवाले भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी. हालांकि 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और सही मायनों में उसे ही शाहरुख की आखिरी हिट फिल्म कहा जा सकता है. 'चेन्नई एक्सप्रेस' साल 2013 में रिलीज हुई थी इसके बाद से शाहरुख खान को हिट फिल्म का इंतजार है और लगता है कि फिलहाल उनका ये इंतजार बढ़ने वाला है. सलमान खान ने भी लगाई RACE वहीं , अगर सलमान खान की बात करें तो वो भी इस बार इस रेस में जरा हारते ही नजर आए. सलमान खान की 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 169 करोड़ रुपए की कमाई की. इस साल सलमान की फिल्म 'रेस 3' को क्रिटिक्स की ओर से भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वहीं, फैंस ने तो सोशल मीडिया पर इसे लेकर फिल्म की स्टारकास्ट को जमकर ट्रोल तक कर दिया. सलमान खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित होगी इसकी उम्मीद तो शायद ही फिल्म की टीम को रही हो. फिल्म में सलमान खान के अलावा कई और बड़े स्टार्स नजर आए जिनमे जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम शामिल थे. लेकिन इस सब के बावजूद फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. हालांकि फिल्म ने पहले दिन 29 करोड़ की कमाई करते हुए अच्छी शुरुआत की थी. साथ ही फिल्म ने पहले ही वीकेंड में करीब 106 करोड़ रुपए कमा लिए थे लेकिन इसके बाद फिल्म की कलेक्शन में बड़े स्तर पर गिरावट दर्ज की गई.
सलमान खान के लिए भी ये पहली बार नहीं था जब उनकी फिल्म को दर्शकों ने इतनी बुरी तरह से नकारा हो. इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' को भी फैंस ने नकार दिया था और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. हालांकि सलमान खान के फिल्म के ग्राफ को देखें तो फिलहाल उनकी फिल्मों का ग्राफ शाहरुख खान से काफी बेहतर है. जिसका कारण उनकी पिछली कुछ फिल्म की अच्छी कलेक्शन है. पिछले ही साल आई सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इससे पहले फिल्म 'सुल्तान' भी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. आमिर खान ने भी दर्शकों को Thug लिया इस साल की अगर सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो वो आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' है. बॉलीवुड के इतिहास में इस फिल्म को याद किया जाएगा जिसका कारण ये है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50.75 करोड़ रुपए कमाए थे. इतनी जबरदस्त शुरुआत के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. आमिर की फिल्म ने भी पहले वीकेंड में अच्छी कमाई कर ली थी. लेकिन इसके बाद फिल्म के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच कर ला पाना बेहद मुश्किल हो गया. पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म की कुल कमाई 145.29 पर सिमट कर रह गई.
हालांकि सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्मों के मुकाबले आमिर खान की झोली में आने वाली फ्लॉप फिल्मों का आंकड़ा फिलहाल कम है. लेकिन अब देखना ये होगा कि आने वाले वक्त में ये तीनों ही खान्स अपने फैंस को किस तरह से एंटरटेन करते हैं. क्योंकि इस साल जिस तरह से ऑडियंस ने बड़े स्टार्स की फिल्मों से मुंह फेर लिया है उससे ये तो साफ हो गया है कि किसी के स्टार स्टेटस से फिल्में नहीं चलेंगी बल्कि उसके लिए कहानी का दमदार होना भी जरूरी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement