मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘काबिल’ का आइटम सॉन्ग ‘हसीनों का दिवाना’ खूब हिट हो रहा. गाने में एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला हैं.
अब फिल्ममेकर्स ने यू-ट्यूब पर इस हिट गाने की मेकिंग शेयर की है. इस गाने में लगभग 250 डांसर्स को लिया गया है लेकिन सब को ज्यादातर सीन में ऊपर ही रखा गया है. गाने के कोरियोग्राफर अहमद खान का कहना है कि हम उर्वशी को अकेला ही शूट करना चाहते थे.
मेकिंग वीडियो में राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने उर्वशी के काम को देखा था इसलिए उनका चुनाव किया गया. राकेश ने कहा उर्वशी में काफी टैलेंट है.
ये गाना साल 1981 में आई फिल्म ‘याराना’ के गाने की रीमेक है. रीमेक वर्जन में रफ्तार ने रैप किया है. ‘काबिल’ 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.