(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hathras Gangrape की घटना से भड़का बॉलीवुड, कृति सेनन और ऋचा चड्ढा समेत कई सेलेब्स ने की न्याय की मांग
हाथरस गैंगरेप के खिलाफ बॉलीवुड सेलेब्स में भी काफी गुस्सा है. कृति सेनन, अक्षय कुमार, ऋचा चड्ढा, यामी गौतम, हुमा कुरैशी समेत लगभग सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इसकी निंदा की है और आरोपियो को उचित सजा देने की मांग की है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा और अभिषेक बच्चन सहित अन्य अभिनेताओं ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत के मामले में दोषियों के लिए कठोर सजा की मांग की है. लड़की से 14 सितंबर को सामूहिक बलात्कार हुआ. उसे अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उसकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर सोमवार को उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा है कि घटना से वह बहुत ‘‘क्षुब्ध और निराश हैं’’ और उन्होंने दोषियों को फांसी देने की मांग की है.
अक्षय ने ट्वीट में लिखा, "हाथरस सामूहिक बलात्कार में इतनी क्रूरता, बर्बरता. कब रूकेगा ये सब? हमारे कानून और उनका अनुपालन इतना कड़ा होना चाहिए कि सजा की सोच कर ही बलात्कार करने वालों की रूह कांप जाये. ऐसे दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए. बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाएं. हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं."
यहां देखिए अक्षय कुमार का ट्वीट-
Angry & Frustrated!Such brutality in #Hathras gangrape.When will this stop?Our laws & their enforcement must be so strict that the mere thought of punishment makes rapists shudder with fear!Hang the culprits.Raise ur voice to safeguard daughters & sisters-its the least we can do
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2020
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है, "ये बंद होना चाहिए. ये निराशा के हद से भी आगे है." रितेश देशमुख ने भी समान राय व्यक्त की . उनका मानना है कि ऐसा अपराध करने वालों को "सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए."
अभिनेत्री कृति सेनन ने इसे अंदर तक झंकझोर देने वाली घटना करार देते हुए आरोपियों के लिए "हद डरावनी सजा की मांग की है." उन्होंने लिखा है, "ये शैतान अब इन अमानवीय कृत्यों के परिणामों को समझेंगे? मैं ऐसी कोई सजा नहीं सोच पा रही जो इस बर्बरता के लिए पर्याप्त हो. फांसी देना? सिर में गोली मारना? सार्वजनिक रूप से पत्थर मारकर हत्या करना? फिर भी लगता है कि ये सबकुछ कम ही है."
यहां देखिए कृति सेनन का ट्वीट-
Every single time i read about a sexual assault/abuse/Rape case it saddens me so so deeply & boils my blood at the same time! I genuinely feel we need stricter laws & much more horrifying punishments to generate FEAR!! And fast track judgements on such cases! ???????? #HathrasHorror
— Kriti Sanon (@kritisanon) September 29, 2020
बलात्कार के बाद आरोपियों ने युवती का गला घोंट कर उसकी हत्या करनी चाही थी और उनसे बचने के प्रयास में उसने अपनी ही जीभ काट ली. अलीगढ़ अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया था कि युवती के पैर काम नही कर पा रहे थे जबकि हाथों ने आंशिक रूप से काम करना बंद कर दिया था.
ऋचा चड्ढा ने लिखा है, "हाथरस पीड़िता को न्याय मिले. सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है. दोषियों को सजा दो."
फरहान अख्तर ने दिल टूटने का इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा है, "यह बहुत दुखद, दुखद दिन है." उन्होंने लिखा है, "इसे कब तक चलने देंगे हम."
स्वरा भास्कर ने कहा कि क्रूर/बर्बर सामूहिक बलात्कार इस बात का सबूत है कि पैशाचिक प्रवृत्ति का कोई ओर-छोर नहीं है. अभिनेत्री ने कहा, "हम बीमार, अमानवीय समाज हो गए हैं. शर्मनाक है. दुखद."
हुमा कुरैशी का कहना है कि लोग कब तक ऐसे "क्रूर अपराध को बर्दाश्त" करते रहेंगे. उन्होंने लिखा है, "इस बर्बर अपराध के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए."
एक्ट्रेस दीया मिर्जा का कहना है कि समाज ने हाथरस की युवती को असहाय बना दिया. वहीं, यामी गौतम ने कहा,"यह दुखद है कि महिलाओं के साथ हमेशा ऐसी क्रूरता होती है."
जब Shahrukh Khan ने 'KBC' को होस्ट करने के लिए मांगी थी Amitabh Bachchan से माफी