Sakar Hari Baba Production House: साकार हरि बाबा की इन दिनों देशभर में चर्चा में हो रही है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में हाल ही में साकार हरि बाबा का सत्संग था. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. हालांकि, सत्संग में भगदड़ मचने के बाद अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल भी हुए हैं. 


इसके बाद से अध्यात्म के रास्ते पर चलने वाले बाबा साकार हरि काफी चर्चा में आ गए है. इस हादसे के बाद से लोग उनके बारे में जानने के लिए एक्साइटेड है. आम बाबा की तरह उनका ड्रेसिंग्स सेंस या प्रवचन देने का तरीका नहीं है. 


सूट बूट में रहते है साकार हरि बाबा


आपने देखा होगा कि अध्यात्म से जुड़े बाबा, कथावाचक आदि परंपरागत कपड़ों में नजर आते हैं. हालांकि साकार हरि के मामले में ऐसा नहीं है. वे सूट बूट में रहते हैं. थ्री पीस सूट और चश्मा बाबा की पहचान है. इसी बीच यह भी दावा किया जा रहा है कि साकार हरि खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. उनके एक गाने का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है.


बाबा के होली के गाने का पोस्टर वायरल



दावा किया जा रहा है कि बाबा गाने के भी शौकीन हैं. उनका होली के गाने का एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बाबा सूट में देखने को मिल रहे हैं. पोस्टर में लड़कियां भी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं बाबा का यूट्यूब पर नारायण साकार हरि भजन नाम से चैनल भी है. इस पर 39 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है.


कांस्टेबल रह चुके हैं बाबा, जानिए असली नाम


जिन्हें लोग साकार हरि बाबा के नाम से जानते है उनका असली नाम सूरज पाल सिंह है. अध्यात्म के रास्ते पर आने से पहले बाबा पुलिस विभाग में नौकरी करते थे. वे कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. लेकिन 1990 में उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद बाबा अध्यात्म के रास्ते पर आ गए. 


यह भी पढ़ें: Ae Dil hai Mushkil के 8 साल बाद फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस