नई दिल्ली: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को सिर्फ रोमांस ही नहीं बल्कि सेंस ऑफ ह्यूमर और वर्ड प्ले का भी किंग कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. हाल ही में आए उनके टेड टॉक वाले वीडियो में शाहरुख ने जिस तरह से शब्दों, भावनाओं, अनुभवों और हास्य का अपने जादुई वर्ड प्ले के साथ इस्तेमाल किया वो किसी को भी उनका दीवाना बना दे.


हर बीतते दिन के साथ अपने फैंस की संख्या में इज़ाफा करते जा रहे शाहरुख रोज़ कुछ नया करते हैं और इस बार उन्होंने ये कमाल अपने बेहद क्यूट बेटे अबराम की तस्वीर के एक कोलॉज के साथ कर दिखाया. अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किंग ख़ान ने ये तस्वीर पोस्ट की है. जितनी उम्दा तस्वीर है, उतना ही उम्दा है इसका कैप्शन, जिसे पढ़ आ न सिर्फ बाप-बेटे की शानदार अदा पर मर मिटेंगे, बल्कि शाहरुख ने बेटे के लिए जो प्यार दिखाया है वो भी क्या खूब है.


उन्होंने कैप्शन में अपने शब्दों का जादू दिखाते हुए लिखा है- “Hav u ever seen a better pair of perfect fitting genes?” इस वाक्य में उन्होंने genes शब्द का इस्तेमाल ऐसे किया है जिससे इसका मायना बेहद प्यारा हो गया है. उन्होंने शब्दों के साथ खेल करते हुए पूछा है कि क्या इससे पहले किसी ने बाप-बेटे की इससे परफेक्ट जोड़ी देखी है? इसका जवाब तो सिर्फ ना में ही हो सकता है क्योंकि और कहां मिलती है इतनी प्यारी बाप बेटे की जोड़ी!