Hazel Keech Yuvraj Singh Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच ने इंडियन क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह से शादी की है. हेजल और युवराज ने साल 2016 में सात फेरे लिए थे. कपल एक बेटे के पैरेंट्स भी बन चुके हैं. इन दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो ये हिंदी फिल्मों की कहानी सरीखी है. चलिए हेजल के 36वें बर्थडे पर जानते हैं उनकी और युवराज की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.


हेजल को प्रपोज करने में युवराज को लगे थे तीन साल
हेजल और युवराज की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग हैं. युवराज क्रिकेटर थे और लड़कियां उनकी दिवानी हुआ करती थीं हालांकि युवराज तो ब्रिटिश मॉडल हेजल की खूबसूरती पर दिल हार चुके थे. हेजल और युवराज की पहली मुलाकात एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में साल 2011 में हुई थी. इसी पार्टी में युवराज एक नजर में ही हेजल को दिल दे बैठे थे. इसके बाद युवराज ने हेजल को डेट पर ले जाने के लिए काफी पापड़ बेले. 3 साल तक कोशिश करने के बाद हेजल ने युवराज को डेट पर चलने के लिए हां कहा था.






20 नवंबर 2016 को हेजल और युवराज ने की थी शादी
बाद में युवराज ने हेजल को अपने दिल का हाल बयां कर ही दिया और एक्ट्रेस युवराज के प्यार पर मर मिटी थीं और उन्होंने उनके प्रपोजल को मंजूर कर लिया. फिर क्या था 20 नवंबर 2016 को युवराज सेहरा सजाकर, घोड़ी पर सवार होकर हेजल के घर पहुंचे थे और उन्हें अपनी दुल्हनियां बनाकर ले आए थे. आज ये कपल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहा है. हेजल और युवराज का प्यारा सा बेटा ओरियन भी है. ओरियन का जन्म 25 जनवरी 2022 को हुआ था.






हेजल कीच करियर
वहीं हेजल के करियर की बात करें तो उन्होंने तमिल फिल्म ‘बिल्ला’ से 2007 में एक्टिंग करनी शुरू की थी. इसके बाद हेजल को साल 2011 में सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में कास्ट किया गया था. इस फिल्म में हेजल ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था उन्होंने फिल्म में करीना की बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था. इसके बाद 29 जून 2012 को आई फिल्म ‘मैक्सिमम’ में हेजल आइटम नंबर ‘आ अंटे अमलापुरम’ में नजर आई थीं. ये डांस नंबर काफी पॉपुलर हुआ था. हेजल सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 7’ में भी नजर आई थीं. हेजल ने हॉलीवुड फिल्म ‘हैरी पॉटर सीरीज 3’ में भी काम किया है.


ये भी पढ़ें:-Selfiee Box Office Collection: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’, चौथे दिन की कमाई जानकर लगेगा झटका