मशहूर सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की हाल में प्रसारित एपिसोड के एक दृश्य में नजर आये प्लास्टिक के कॉफी कप को लेकर सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद ‘एचबीओ’ ने इसे हटा लिया है. प्रसारित कड़ी में गलती से रखा प्लास्टिक का एक कॉफी कप नजर आ रहा है.


दृश्य के लिये फिल्माये गये डेनरिस टार्गैरियन की मेज पर रखे कॉफी के कप ने दर्शकों का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मजाकिया और तंज वाले कमेंट की बाढ़ आ गयी. कुछ ने कहा, ‘‘डेनरिस ने हर्बल टी ऑर्डर किया होगा लेकिन उन्हें गलती से लैटे (कॉफी) दे दी गयी.’’

बहरहाल इसे लेकर शर्मिंदगी और नाराजगी झेलने के बाद मंगलवार को स्टूडियो ने चुपके से इस कॉफी के कप को हटा दिया जो अपने दर्शकों को खुश रखने के लिये संघर्ष कर रहा है. माना जाता है कि यह कप स्टारबक्स की है जो वास्तव में प्रोडक्शन की क्राफ्ट सेवा से आया था. ‘वॉल स्ट्रीट’ पत्रिका ने भी इस बात की पुष्टि की है.

आपको बता दें कि इससे पहले एचबीओ नेटवर्क ने माना था कि 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के फाइनल सीजन के चौथे एपिसोड में जो कॉफी कप दिखा था, वह एक गलती थी. कंपनी ने एक बयान में कहा है, "एपिसोड में दिखाई देने वाला लैट्टे एक गलती थी. डेनेरीज (डेनेरेस तारगारयेन के किरदार को एमिलिया क्लार्क द्वारा निभाया गया था) ने हर्बल टी आर्डर दिया था."