Gal Gadot Congratulated Alia Bhatt: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर में नन्हा मेहमान आ गया है. 6 नवंबर 2022 को आलिया ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. वहीं पहली बार पैरेंट्स बने आलिया और रणबीर को सेलेब्स और उनके फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot) ने भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को पैरेंट्स बनने की बधाई दी है. बता दें कि आलिया भट्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में गैल गैडोट उनकी को-एक्टर हैं.


आलिया की पोस्ट पर गैल ने किया कमेंट
बता दें कि डिलीवरी के बाद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. आलिया ने अपने पोस्ट में लिखा, “ हमारी लाइफ की सबसे बेस्ट न्यूज, हमारा बेबी आ गया है. वह बिल्कुल एक मैजिकल गर्ल जैसी है.पैरेंट्स बनकर खुशी हो रही है. आलिया के इस पोस्ट पर सेलेब्स और उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट के इसी पोस्ट पर ‘वंडर वुमन’ गैल गैडोट ने बधाई दी है. उन्होंने रेड हार्ट वाली इमोजी के साथ कमेंट सेक्शन में ‘बधाई’ लिखा. वहीं आलिया के पोस्ट पर गैल का कमेंट काफी वायरल हो रहा है.



आलिया भट्ट बनीं मां तो हॉलीवुड एक्ट्रेस Gal Gadot ने भेजा ये खास मैसेज


'हार्ट ऑफ स्टोन' में गैल गैडोट के साथ नजर आएंगी आलिया
बता दें कि आलिया और गैल गैडोट के साथ हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी. अप्रैल में रणबीर कपूर से शादी करने के कुछ दिनों बाद आलिया मई में यूके गई थीं और यहां उन्होंने 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग की थी. 'हार्ट ऑफ स्टोन' फिल्म एक स्पाइसी एक्शन थ्रिलर है. इस फिल्म को टॉप हार्पर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में आलिया और गैल के साथ सोफी ओकेनेडो, पॉल रेडी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज होगी.






ये भी पढ़ें:-Kuttey New Release Date: अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' की नई रिलीज डेट अनाउंस, इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक