Heartbreaking News: बिग बाॅस सीजन 9 की कंटेस्टेंट रहीं युविका चौधरी के सबसे नजदीकी पेट बडी का देहांत हो गया है. युविका इस बात से काफी दूखी हैं. उन्होंने अपने बडी की कुछ पहले की वीडियोज भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वह अपने बडी को गोद में लिए किसी इवेंट में डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं, एक और वीडियो में उन्होंने अपने बडी की श्रद्धांजलि वाली तस्वीर डाल कर ओम शांति लिखा है साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करी है.





बता दें कि युविका का यह बडी उनके फेवरेट पेट एनिमल से एक डाॅग था. जिसे वह बेहद प्यार करती थीं. उनके बडी की मौत अचानक मैदान में खेलने के दौरान कार्डियक अरेस्ट से हुई.





आपको बता दें कि बिग बाॅस में आने के बाद युविका की फैन फाॅलोइंग लाखों करोड़ों तक पहुंच गई है. यही वजह है कि उनकी वीडियोज व ब्लाॅग्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. युविका के करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया है. युविका ने एक्टर प्रिंस नरूला से बिग बाॅस के नौवें सीजन के बाद अक्तूबर साल 2018 में शादी कर ली थी. इन दोनों का प्यार बिग बाॅस में ही शुरू हुआ था. बाद में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. दोनों की शादी में टीवी जगत के अलावा बाॅलीवुड और क्रिकेट के जगत के सितारे भी शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें:-


Kapil Sharma With Kamal Haasan: कपिल शर्मा के काॅमेडी शो में नजर आएंगे दिग्गज कलाकार कमल हासन