नई दिल्ली : मायानगरी मुंबई में भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. सुबह से हो रही भारी बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव से कभी न रुकने वाली मुंबई की चाल धीमी पड़ गई है. बॉलीवुड सितारों के घर और ऑफिस के बाहर भी जलजमाव की वजह से गाड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है.


महानायक अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर भी जलभराव हो गया है. उनके घर के सामने वाली सड़क पर गाड़ियों को गुजरने में दिक्कतें आ रही हैं. हांलाकि अमिताभ बच्चन इस वक्त घर में मौजूद नहीं हैं. वे महबूब स्टूडियो में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं. बिग-बी जहां एड की शूटिंग कर रहे हैं वहां भी भारी बारिश की वजह से जलजमाव हो गया है. यहां देखें वीडियो...



सुपरस्टार शाहरुख खान के सांता क्रूज स्थित ऑफिस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बाहर भी सड़क पर पानी भर गया है. वहां भी रोड पर गाड़ियों के आने-जाने में परेशानी हो रही है.


अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र कोलाबा ने अगले 24 घंटों तक लगातार बारिश होने की उम्मीद जताई है. वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है और और सड़कों पर पानी भरने के चलते कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति है. बीएमसी ने बारिश में फंसे लोगों को 1916 नंबर डायल करने के लिए कहा है. अगर लोग इस पर मदद नहीं ले पा रहे हैं तो 100 नंबर डायल करके भी मदद ले सकते हैं. फिलहाल पूरे महाराष्ट्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात, मध्यप्रदेश और कोंकण में भी भारी वर्षा हो रही है.


Incessant rains in Mumbai, city witnesses massive waterlogging: Visuals from Dadar Circle #MumbaiRains pic.twitter.com/n9jd3WKeiV






2005 जैसे नहीं है हालात: मौसम विभाग
मौसम विभाग (मुंबई रीजन) के डीडीजी के एस होसालिकर ने बताया कि सांताक्रूड वेदर स्टेशन ने सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक 86 एमएम बारिश दर्ज की है जो कि भारी वर्षा का संकेतक है. वहीं मुंबई सिटी ने 3 घंटों में 15-16 एमएम की बारिश रिकॉर्ड की गई है. एक दिन में 65 एमएम से ज्यादा बारिश को हैवी रेन की कैटेगरी में गिना जाता है. हालांकि मौसम विभाग ने साफ कहा है कि इस बारिश की तुलना 2005 की बारिश से न करें, 2005 में एक ही दिन 94.5 एमएम बारिश हुई थी. वहीं 26 जुलाई 2005 को मुंबई की बारिश को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं जब पूरा शहर पानी भरने के चलते ठप्प हो गया था.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने लिया जायजा
मुंबई में बारिश से हालत खराब है और जहा-तहां लोग फंसे हुए हैं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने आज आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष जाकर स्थिति का जायजा लिया है. सीएम फणडवीस ने कहा है कि आपदा प्रबंधन सेल और मुंबई पुलिस को हॉटलाइन पर निर्देश देने के साथ कर्मचारियों को जल्दी घर जाने के लिए कहा गया है.



कहां-कहां भरा है पानी?
भारी बारिश के बाद हिंदमाता, परेल, किंग सर्कल, लाल बाग पश्चिम और उत्तर-पूर्वी उपनगर में कई जगहों पर पानी भर गया है. वहीं, वर्ली, जोगेश्वरी, अंधेरी के कई सबवे में भी पानी भर गया है. मुंबई के निचले इलाकों जैसे लोअर परेल, माटुंगा, हिंदमाता, दादर समेत कई जगहों से भारी वॉटर लॉगिंग की खबरें आ रही हैं.



सोशल मीडिया पर मुंबई की बारिश छाई
यहां तक कि ट्विटर पर भी हैशटैग (#MumbaiRains) ट्रेंड कर रहा है और लोग जमकर इसपर अपने-अपने इलाकों के पानी भरने की तस्वीरें और खबरें शेयर कर रहे हैं.


मुंबई में मुसीबत की बारिश: कई इलाकों में भरा पानी, वेस्टर्न लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद