Heeramandi Actor: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. कुछ लोग इस सीरीज को बहुत अच्छा बता रहे हैं तो कुछ को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है. हीरामंडी को जैसे भी रिव्यू मिलते हो लेकिन इस सीरीज से एक एक्टर के करियर को उड़ान मिल गई है. इस एक्टर को ग्लैमर वर्ल्ड में वो फेम आज तक नहीं मिला था जो उन्हें अभी मिल रहा है. इन्होंने कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ भी काम किया है पर वो बात नहीं बनीं. आइए आपको हीरामंडी के उस एक्टर के बारे में बताते हैं जिसके टैलेंट की खूब तारीफ हो रही है.
हीरामंडी के जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ताहा शाह बदुशा हैं. ताहा ने इंडस्ट्री में कई सालों तक स्ट्रगल किया है जिसके बाद उन्हें आज जाकर ये पहचान मिली है. ताहा शाह अबु धाबी से हैं. उनकी फैमिली काफी पढ़ी-लिखी है. ताहा ने स्कूलिंग के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी लिया था लेकिन एक सेमेस्टर के बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है और अपने पेरेंट्स को एक्टिंग करने के लिए मनाने लगे. ताहा ने कई बिजनेस भी किए हैं जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू किया.
पहली फिल्म में किया श्रद्धा कपूर के साथ काम
मॉडलिंग करने के साथ ताहा मुंबई शिफ्ट हो गए थे. जहां उन्होंने एक्टिंग स्कूल ज्वाइन कर लिया था. मुंबई आने के नौ महीने के बाद ही उन्हें अपनी पहली फिल्म लव का दी एंड मिल गई थी. इस फिल्म में उन्होंने श्रद्धा कपूर के साथ काम किया था. जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इसके बाद ताहा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली. ताहा ने कैटरीना कैफ के साथ बार-बार देखो में भी काम किया था लेकिन ये फिल्म भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.
ओटीटी ने दिलाई पहचान
फिल्मों में बात नहीं बन पाने के बाद ताहा ने ओटीटी डेब्यू किया. उन्होंने एकता कपूर की बेकाबू 2 में काम किया. उसके बाद वो ताज: डिवाइडिड बाय ब्लड में नजर आए. इस सीरीज में उन्होंने मुराद का किरदार निभाया था. जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी. अब ताहा संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में ताजदार बलूच के किरदार में नजर आए हैं. इसके बाद से वो इंटरनेट क्रश बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora को फिल्म Shri Ramayan Katha में मिला सीता माता का रोल