बॉलीवुड में फ्लॉप रही संजय लीला भंसाली की भांजी, 11 साल के करियर में नहीं मिला ढंग का काम, अब हीरामंडी से बदलेगी किस्मत?
Sharmin Segal Journey: शर्मिन सेगल को अब हीरामंडी में देखा जाएगा. एक्ट्रेस 11 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, पर उन्हें अभी तक पहचान नहीं मिल पाई है.
![बॉलीवुड में फ्लॉप रही संजय लीला भंसाली की भांजी, 11 साल के करियर में नहीं मिला ढंग का काम, अब हीरामंडी से बदलेगी किस्मत? heeramandi actress sharmin segal sanjay leela bhansali niece 11 year flop career बॉलीवुड में फ्लॉप रही संजय लीला भंसाली की भांजी, 11 साल के करियर में नहीं मिला ढंग का काम, अब हीरामंडी से बदलेगी किस्मत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/84e4ae77a04f394ae336858e1cf7f45d1714046784983587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharmin Segal Journey: बॉलीवुड इंडस्ट्री में आकर पहचान बनाना बहुत मुश्किल काम है. आउटसाइडर्स के लिए तो ये टेढ़ी खीर है और कुछ इंसाइडर्स के लिए भी ये आसान नहीं है. ऐसे कई इंसाइडर्स हैं, जो सालों से अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे हैं. इस लिस्ट में शामिल हैं एक्ट्रेस शर्मिन सेगल. शर्मिन दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की भांजी हैं.
स्टार फैमिली से आती हैं शर्मिन
शर्मिन की मां बेला सेगल असिस्टेंट एडिटर और डायरेक्टर हैं. वो फिल्म ब्लैक में एडिटर थीं. वहीं उनके पिता दीपक सेगल Applause Entertainment के कंटेंट हेड हैं. वहीं उनके दादाजी मोहन सेगल डायरेक्टर थे. मोहन सेगल ने एक्ट्रेस रेखा को लॉन्च किया था.
11 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं शर्मिन
शर्मिन के करियर की बात करें तो उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जर्नी शुरू की थी. वो 2013 में फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. इसके बाद उन्होंने मैरी कॉम और बाजीराव मस्तानी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. ये तीनों ही फिल्में संजय लीला भंसाली की थी.
इसके बाद उन्होंने 2019 में एक्टिंग डेब्यू किया. वो फिल्म मलाल में नजर आईं. ये फिल्म डिजास्टर रही. इस फिल्म में मिजान जाफरी उनके अपोजिट रोल में थे. इसके बाद वो 2022 में आई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. 2022 में ही वो फिल्म अतिथि भूतो भव में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो प्रतीक गांधी के अपोजिट रोल में थीं. ये ओटीटी पर रिलीज हुई थी और इस फिल्म से शर्मिन को कुछ खास फायदा नहीं मिला.
11 साल के करियर में अभी तक शर्मिन ने दो फिल्मों में एक्टिंग की है. उनकी जर्नी को देखकर पता चलता है कि उन्हें अच्छा काम भी नहीं मिला और जो मिला उसमें अभी तक उन्हें सक्सेस की तलाश पूरी नहीं हुई है.
हीरामंंडी बदलेगी किस्मत?
अब वो वेबसीरीज हीरामंडी में नजर आने वाली हैं. हीरामंडी संजय लीला भंसाली का बड़ा प्रोजेक्ट है. ये उनका ओटीटी डेब्यू है. हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. शर्मिन इसमें Alamzeb के रोल में हैं. बुधवार को इसकी स्कीनिंग भी रखी गई. सलमान-आलिया सहित बड़े-बड़े स्टार्स यहां पहुंचे. अब देखना होगा कि क्या हीरामंडी शर्मिन को सक्सेस का स्वाद चखाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग की ऐसे रची गई थी साजिश, आरोपियों के पास थीं 40 गोलियां, 3 बार बदले थे कपड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)