'हीरामंडी' की आलम जेब के पति के पास है कुबेर का खजाना, इनके सामने शाहरुख, सलमान, अमिताभ की संपत्ति कुछ भी नहीं
Shermin Segal Husband Aman Mehta:‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ की 'आलम जेब' के रियल लाइफ हसहैंड अमन मेहता अकूत संपत्ति के मालिक हैं. चलिए यहां जानते हैं शर्मिन सेगल के पति की नेटवर्थ कितनी है?

Shermin Segal Husband Aman Mehta Net Worth: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई थी. मल्टी स्टारर इस सीरीज ने खूब सुर्खी बटोरी है. दिलचस्प बात ये है कि इस भव्य वेब शो में भंसाली की भतीजी शर्मिन सेगल ने ‘आलमज़ेब’ का किरदार निभाया है. शर्मिन सेगल को उनके "भाव रहित" अभिनय और "मोनोटोन" डिलीवरी के लिए काफी ट्रोल भी होने पड़ा है. बावजूद इसके शर्मिन ने सीरीज से काफी लाइमलाइट बटोरी है. लेकिन उनके पति अमन मेहता के बारे में लोगों को कुछ ज्यादा नहीं पता है. चलिए आज जानते हैं एक्ट्रेस के पति कौन हैं, वे क्या करते हैं और कितना धन दौलत के मालिक हैं?
कौन हैं शर्मिन सहगल के पति अरुण मेहता?
हीरामंडी की आलमजेब उर्फ शर्मिल सेगल के पति अमन मेहता टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जो टोरेंट ग्रुप की एक डिवीजन हैं. मल्टीनेशनल बिजनेस को अमन के पिता, सुधीर मेहता और चाचा समीर मेहता को-चेयरपर्सन के रूप में चलाते हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में अन्य सहायक कंपनियों में टोरेंट पावर, टोरेंट केबल्स, टोरेंट गैस और टोरेंट डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं.
अरुण मेहता की नेटवर्थ कितनी है?
शर्मिन सेगल के पति अमन मेहता बेशुमार धन-दौलत के मालिक हैं. वे एक अरब डॉलर के एम्पायर के वारिस हैं. 2024 के ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, अमन मेहता के पिता समीर मेहता की कुल संपत्ति $6.44 बिलियन (53,800 करोड़ रुपये) है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, समीर और अमन कंपनी के फार्मास्युटिकल डिविजन को प्रमुखता से देखते हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टोरेंट फार्मा का अकेले का रेवेन्यू 4.6 अरब डॉलर (लगभग 38,412 करोड़ रुपये) था.
बता दें कि शर्मिन के पति अमन मेहता ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से इकोऩमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और फिर कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है.
शर्मिन और अमन ने पिछले साल की थी शादी
शर्मिन ने अमन संग नवंबर 2023 मे शादी की थी. उनकी शादी में हीरामंडी के कलाकारों सहित कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी. एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में सोशल मीडिया पर अमन के लिए एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया था और अनाउंसमेंट की थी कि उन्होंने शादी कर ली है.
View this post on Instagram
शर्मिन की मां भी फेमस फिल्म एडिटर हैं.
शर्मिन सहगल की मां बेला सहगल एक फेमस फिल्म एडिटर हैं, और उनके पिता, दीपक सहगल, अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट में कंटेंट इंचार्ज हैं. साल 2012 में बेला ने फिल्म शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी का निर्देशन किया. इसके अलावा, वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की छोटी बहन हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड छोड़ क्यों ढाबे पर 150 रुपये की दिहाड़ी में काम करने लगा था ये एक्टर? किस्सा जान नम हो जाएंगीं आखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

