Manisha Koirala Children: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने लंबे टाइम बाद स्क्रीन पर कमबैक किया हैं. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में मनीषा ने 'मल्लिका जान' का किरदार निभाया है और जो भी ये सीरीज देख रहा है वो उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को रिलीज हुए कई दिन बीत चुके हैं और 8 एपिसोड की ये वेब सीरीज हर किसी को पसंद आ रही है.


मां नहीं बनने पर छलका 'मल्लिका जान' का दर्द


मनीषा कोइराला ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्ट्रेस शादी के दो साल बाद ही अपने एक्स पति सम्राट दहल से साल 2012 में अलग हो गई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने मां नहीं बनने पर अपना दर्द बयां किया है. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मनीषा ने कहा कि, 'मेरी लाइफ में कहीं न कहीं कुछ अधूरा है. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप अपने से जुड़ी सच्चाई को स्वीकार करने लगते हैं. ऐसे बहुत से सपने हैं जिनके बारे में आपको एहसास होता है कि वे पूरे नहीं होंगे और आप उससे समझौता कर लेते हैं.'






एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मां न बन पाना भी उनमें से एक है. कैंसर होना और मां न बन पाना मुश्किल था. लेकिन मैंने इसके साथ शांति बना ली और मैंने कहा जो गया सो गया और मेरे पास जो है उसमें मुझे अपना बेस्ट करने दो.'


'एक गॉडमदर बनना पसंद करूंगी'


बच्चा गोद लेने के ऑप्शन पर मनीषा ने कहा, 'मैंने बच्चा गोद लेने के बारे में बहुत सोचा. मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत जल्दी परेशान हो जाती हूं, मुझे चिंता बहुत जल्दी हो जाती है. इसलिए काफी बहस के बाद, मैंने इस चीज से समझौता कर लिया कि मैं एक गॉडमदर बनना पसंद करूंगी.' बता दें कि मनीषा कोइराला ने 19 जून 2010 को नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. ये शादी 2 साल भी नहीं चल पाई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन होने लगी थी.






शादी टूटने के बाद मनीषा कोइराला को लाइफ में दूसरा बड़ा झटका तब लगा, जब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है. साल 2012 में मनीषा को पता चला कि वे ओवेरियन कैंसर से जूझ रही हैं. न्यूयॉर्क में इलाज के बाद एक्ट्रेस ने कैंसर पर जीत हासिल की और 2014 तक एक्ट्रेस ठीक हो गईं.


यह भी पढ़ें:  'तारक मेहता... के सोढ़ी' 21 दिनों से लापता, एक्टर की तलाश में TMKOC के सेट पर पहुंची दिल्ली पुलिस