Helen के लिए सलीम खान से शादी नहीं थी आसान, बोलीं- 'सलमा खान को बहुत सहना पड़ा होगा'
Helen: बाॉलीवुड में 70-80 के दशक में अपने डांस से लाखों दिलों को धड़काने वाली हेलन ने सलीम खान से अपनी शादी को लेकर बात की. हेलन ने कहा कि सलमान खान की मां सलमा को बहुत कुछ सहना पड़ा.
![Helen के लिए सलीम खान से शादी नहीं थी आसान, बोलीं- 'सलमा खान को बहुत सहना पड़ा होगा' Helen On marrying to Salim Khan said Salman Khan Mother Salma Khan must have suffered a lot Helen के लिए सलीम खान से शादी नहीं थी आसान, बोलीं- 'सलमा खान को बहुत सहना पड़ा होगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/17/c2e3d9be4f2e84d1a05bb83a38a44a4f1676602225239209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Helen On Marrying Salim Khan: अपने जमाने की फेमस बॉलीवुड डांसर हेलन ने सलमान खान के पिता सलीम खान से शादी की थी. हालांकि हेलन के लिए पहले से शादी शुदा सलीम खान से निकाह करना आसान नहीं था. इसी को लेकर हेलन ने खुलासा किया कि खान परिवार में वो एक मुश्किल सिचुएशन थी जब उन्होने वेटरन स्क्रीनप्ले राइटर सलीम खान के साथ शादी की थी. दरअसल हेलन से शादी से पहले सलीम खान का सलमा के साथ निकाह हुआ था और उनके पहले से तीन बेटे अरबाज खान, सोहेल खान और सलमान खान भी थे. हेलन ने उस समय को याद करते हुए कहा कि सलमा को बहुत कुछ सहना पड़ा होगा और वह कभी भी परिवार से अलग नहीं होना चाहती थीं.
सलीम के परिवार में सैपरेशन नहीं चाहती थीं हेलन
द इनविंसिबल्स के नए टीज़र में हेलेन अरबाज से बात करते हुए हैं, "उन्होने (सलीम ने) मुझे एक रोल (एक फिल्म में) दिया था. हम दोस्त बन गए. मां बहुत अच्छी थी. तुम्हारी माँ के लिए, समय मुश्किल रहा होगा. बहुत कुछ सह चुकी होंगी. मुझे लगता है कि भाग्य मुझे आप सभी के करीब लाया है और मुझे आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहिए. " हेलन का ये कहते हुए गला भर आता है कि, "मैं कभी भी परिवार का (सलीम के लिए) सैपरेशन नहीं चाहती थी."
सलीम ने हेलन की कई प्रोजेक्ट्स में की थी मदद
बता दें कि 50 और 60 के दशक के दौरान, सलीम ने फिल्म इंडस्ट्री में हेलेन को कई प्रोजेक्ट में मदद की थी. वे जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. उस वक्त सलीम 45 साल के थे वहीं हेलन 42 साल की थीं. दोनों ने 1980 में शादी की थी.
डांस नंबर्स को लेकर क्या बोलीं हेलन
इसी एपिसोड में हेलन ने अपने डांस नंबर्स के बारे में भी बात की. हेलन कहती हैं,"मैं 42 साल की उम्र तक (फिल्मों में) डांस जारी रखने के लिए बहुत लकी थी. लोग सोचते थे, 'फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहिए, ये अच्छी बात नहीं है.' उन्होंने हीं ऐसे कपड़े पहने की शुरुआत की थी जो उस जमाने में कोई हीरोइन नहीं पहनती थी. यह मेरी डेस्टिनी थी. "
ये भी पढ़ें:-'मैं चाहता हूं आर्यन बिगड़े, ड्रग्स ले...लड़कियां पटाए, वो सब करे जो मैं नहीं कर सका'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)