नई दिल्ली: भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश सहित बॉलीवुड भी हिमा के बधाईयां देता नजर आ रहा है. फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में एक एक एथलीट का किरदार निभा चुके एक्टर फरहान अख्तर ने कहा कि हिमा ने मिल्खा सिंह का सपना पूर कर दिया.


उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''हिमा दास आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप 400 मीटर में गोल्ड के लिए शुभकामनाएं. ये एक प्राउड मूमेंट है. ये एक दिलचस्प इत्तेफाक है कि 5 साल पहले आज ही के दिन हमारी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' रिलीज हुई थी और आज उनका ये सपना पूरा हो गया . भारत ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया.''




बॉलीवुड महानाय अमिताभ बच्चन ने भी हिमा को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में लिखा, ''शुभकामनाएं हिमा दास, पहली महिला जिन्होंने वर्ल्ड  एथलेटिक ट्रैक में गोल्ड अपने नाम किया. जय हिंद.''



अक्षय कुमार ने भी हिमा दास को शुभकामनाएं दी. उन्होने लिखा, ऐतिहासिक, ''हिमा भारत के लिए पहला गोल्ड जीतने के लिए तुम्हें शुभकामनाएं.''



इसी के साथ एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरन खेर ने भी ट्विटर के माध्यस से हिमा दास को शुभकामनाएं दी.




इसके अलावा बोमन ईरानी, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गजों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, ''भारत की बेटी का एक और शानदार प्रदर्शन. भारत की हिमा को बधाई. वह पहली भारतीय महिला एथलीट हैं, जिन्होंने गुरुवार को आईएएफ वल्र्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीत कर इतिहास रच दिया.''





हिमा ने अपने नाम किया ये विश्व रिकॉर्ड

गुरुवार को फिनलैंड के टेम्पेरे में जारी आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में हिमा दास ने गोल्ड मेडल जीता. इस जीत के साथ हिमा दास विश्‍व स्तर गोल्‍ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं. 18 साल की हिमा दास की टाइमिंग 51.46 सेकेंड्स रही जहां उन्हें पहला पायदान मिला. मिकलोस ने 52 .07 सेकेंड के साथ सिल्‍वर मेडल हासिल किया जबकि अमेरिका की टेलर मेनसन ने 52 .28 सेकेंड के साथ ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. असम की हिमा दास ने दौड़ के बाद कहा, ‘विश्व जूनियर चैंपियनशिप में गोल्‍ड जीतकर मैं काफी खुश हूं. मैं स्वदेश में सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहती हूं और उन्हें भी जो यहां मेरी हौसला अफजाई कर रहे थे.’

हिमा दास के अगर कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रदर्शन की बात करें उनका टाइमिंग 51.32 सेकेंड रहा था जहां उन्हें छठवे प्रदर्शन से संतुष्ट होना पड़ा था. इसके बाद गुवाहाटी में हाल में राष्ट्रीय अंतर राज्य चैंपियनशिप में उन्होंने 51 .13 सेकेंड के साथ अपने इस रिकॉर्ड में सुधार किया. हिमा के अलावा जूनियर विश्व चैंपियनशिप में सीमा पूनिया ने 2002 में डिस्कस थ्रो में कांस्य और नवदीप कौर ढिल्लन ने 2014 में डिस्कस थ्रो में ही कांस्य जीता था.