हेमा मालिनी से शादी के बाद इस एक्ट्रेस संग जुड़ा था धर्मेंद्र का नाम, 26 साल छोटी एक्ट्रेस संग उड़ी अफेयर की अफवाह
Dharmendra News: धर्मेंद्र की लव लाइफ काफी खबरों में रही है. एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी करने से पहले वो शादीशुदा थे. हेमा से शादी के बाद भी उनकी एक एक्ट्रेस संग अफेयर की खबरें आई थीं.
![हेमा मालिनी से शादी के बाद इस एक्ट्रेस संग जुड़ा था धर्मेंद्र का नाम, 26 साल छोटी एक्ट्रेस संग उड़ी अफेयर की अफवाह Hema Malini and Dharmendra wedding alleged affair Anita Raj film shoot हेमा मालिनी से शादी के बाद इस एक्ट्रेस संग जुड़ा था धर्मेंद्र का नाम, 26 साल छोटी एक्ट्रेस संग उड़ी अफेयर की अफवाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/868a708e9d905a7faedec718f7246dce1723614089862587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dharmendra News: ही-मैन धर्मेंद्र प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. उनकी लव लाइफ सुर्खियों में रही है. हेमा मालिनी संग उनका अफेयर और शादी के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन हेमा से शादी के बाद भी धर्मेंद्र का एक और एक्ट्रेस संग लिंकअप की खबरें आई थीं.
बता दें कि 1957 में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर संग शादी की थी. इस शादी से उन्हें दो बेटे और दो बेटिया हैं. इसके बाद वो एक्ट्रेस हेमा मालिनी के प्यार में पड़े और उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा से शादी कर ली थी. हेमा से शादी के लिए उन्होंने इस्लाम कबूल किया था. हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी तुम हसीन मैं जवां के सेट से शुरू हुई थी. धर्मेंद्र और हेमा के दो बेटियां हैं.
View this post on Instagram
इस एक्ट्रेस संग चला था अफेयर
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, हेमा मालिनी से शादी करने के बाद धर्मेंद्र की एक और एक्ट्रेस संग अफेयर की अफवाहें उड़ी थीं. धर्मेंद्र के अनिता राज संग अफेयर की खबरें आईं. उस वक्त तक अनिता राज फिल्म करिश्मा कुदरत का, जलजला और इंसानियत के दुश्मन जैसी फिल्मों से अपना नाम बना चुकी थीं. धर्मेंद्र और अनिता राज ने नौकर बीवी का जैसी फिल्में की थी. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते थे. उनको साथ में स्कीन पर देखना फैंस को पसंद था. धर्मेंद्र अनिता से 26 साल बड़े थे.
ऐसी भी खबरें आई कि धर्मेंद्र की अफेयर की खबरों से हेमा टेंशन में आ गई थीं. उन्होंने धर्मेंद्र और अनिता को दूर रहने के लिए कहा और फिर साथ में फिल्म न करने के लिए भी कहा. इसके बाद से दोनों फिर साथ नहीं दिखे.
ये भी पढ़ें- भाग्यश्री को सताई बेटे की शादी की चिंता, बेटे अभिमन्यु ने दिया ऐसा जवाब, कहा- 'मटर छीलने वाली लड़की कहां से लाऊं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)