फिल्म 'शोले' में Hema Malini और संजीव कुमार का क्यो नहीं रखा गया था एक भी सीन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Sanjeev Kumar- Hema Malini: 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' आज भी लोगो के दिलों पर राज करती है. इस फिल्म में एक किस्सा ऐसा भी हुआ था जो कम ही लोगों को पता है.
Dharmendra Angry With Sanjeev Kumar In Sholay: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में सीन से लेकर स्टार कास्ट तक खूब चर्चाओं में रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं बसंती के रूप में हेमा मालिनी और ठाकुर के रूप में संजीव कुमार का एक साथ इस फिल्म में कोई भी सीन नहीं रखा गया था. हालांकि कुछ लोग इसे बहुत नार्मल बात मानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे एक दिलचस्प कारण था जो जानकर शायद आप भी हैरान हो जाएं.
जब हेमा मालिनी ने ठुकरा दिया था संजीव कुमार का रिश्ता
70 के दशक की शुरुआत में संजीव कुमार हेमा मालिनी की सुंदरता पर पूरी तरह मोहित थे. ऐसे में जब संजीव हेमा के घर रिश्ता लेकर गए तो हेमा मालिनी की मां ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया. दरअसल उन्होंने बेटी हेमा के लिए अपनी ही जाति का एक लड़का देख रखा था. हेमा ने भी मां की बात मानते हुए संजीव का ये रिश्ता कबूल नहीं किया. इस बात से संजीव को काफी ठेस पहुंची और दोनों के रिश्ते में खटास पैदा हो गई.
जब संजीव से गुस्सा हो गए धर्मेंद्र ने की रमेश सिप्पी से बात
दिलचस्प बात ये है कि संजीव कुमार और हेमा मालिनी की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. इस दौरान फिल्म शोले की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. इस फिल्म से पहले धर्मेंद्र और हेमा एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. इस बात से अंजान एक बार संजीव कुमार हेमा मालिनी के पास गए और एक बार फिर उन्हें प्रपोज कर दिया. संजीव को ये बात बिल्कुल नहीं पता थी कि हेमा धर्मेंद्र के साथ अपना रिश्ता काफी आगे बढ़ा चुकी थीं.
जब ये बात धर्मेंद्र को पता चली तो वो सीधे रमेश सिप्पी के पास गए और उन्हें हेमा और संजीव का एक भी सीन फिल्म (शोले) में न रखने की बात कह दी. उस वक्त धर्मेंद्र शोले में अहम थे. वो फिल्म में लीड रोल निभा रहे थे. साथ ही धर्मेंद्र सुपरस्टार का तबका रखते थे. ये देखते हुए रमेश सिप्पी धर्मेंद्र की बात मान गए और हेमा और संजीव का फिल्म में एक भी सीन नहीं रखा.