नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' यानि हेमा मालिनी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं. 70 साल की हो चुकीं हेमा का चार्म और ब्यूटी न्यू कमर एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ दें. एक्टिंग करियर की शुरूआत से लेकर सुपरहिट फिल्मों तक हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. अभिनेत्री से राजनीति में कदम रखने वाली ड्रीम गर्ल को फिल्म इंडस्ट्री में उनके सराहनीय काम के लिए जाना जाता है. हेमा मालिनी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ, पॉलिटिकल लाइफ और सोशल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. शायद ही उनके चाहने वाले जानते हों कि हेमा मालिनी ने अपनी आंखे दान की हुई हैं. हेमा मालिनी के जन्म से लेकर 'ड्रीम गर्ल' बनने और फिर राजनीति में कदम रखने की पूरी कहानी यहां जानिए वो भी कुछ ऐसे दिलचस्प बातों के साथ जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो.


जन्म और एज्यूकेशन


हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को चेन्नई में हुआ था. हेमा मालिनी बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने 10वीं कक्षा में ही पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. इसके बाद साल 2012 में उन्हें राजस्थान के उदयपुर की सिंघानिया यूनिवर्सीटी ने डॉक्रेट की डिग्री से सम्मानित किया.



हो गई थीं रिजेक्ट


साल 1964 में हेमा मालिनी को तमिल डायरेक्ट सीवी श्रीधर ने रिजेक्ट कर दिया था. उनका मानना था कि हेमा मालिनी में हीरोइन बनने वाली बात नहीं हैं. इस फिल्म में ये रोल बाद में जयललिता को दिया गया था. हेमा मालिनी को पहली बार फिल्म में काम 1965 में मिला था. फिल्म 'पांडवा वनवासम' में उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया था.



बॉलीवुड डेब्यू


हेमा मालिनी ने साल 1968 में राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म ने को कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन हेमा मालिनी को उनके किरदार और अभिनय के लिए काफी तारीफें मिली थीं. इसके बाद उन्हें फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में देव आनंद और 'तुम हसीन मैं जवान' में धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट कर लिया गया था. दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुईं.


अवॉर्ड


ड्रीम गर्ल को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड साल 1972 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सीता और गीता' के लिए दिया गया था. इसके बाद उन्हें साल 2000 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री में सराहनीय योगदान के लिए हेमा मालिनी को पद्मभूषण अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.


इसके साथ ही जानवरों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ अवाज बुलंद करने और शाकाहारी भोजन को प्रमोट करने के लिए PETA ने हेमा मालिनी को साल 2011 में पर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया था.



सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री


साल 1971-1975 के दौरान हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री थीं. वहीं साल 1976-1980 और 1982-1985 हेमा मालिती दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बन गई थीं.


ट्रेंड सैटर


यूं तो हेमा मालिनी ने महिलाओं के बीच कई सारे ट्रेंड सेट किए हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा बैल बॉटम और शर्ट वाली ड्रेस का ट्रेंड सेट करने के लिए जाना जाता है. सिल्वर स्क्रीन पर बैल बॉटम और शर्ट पहनने वाली हेमा मालिनी सबसे पहली हीरोइनों में शामिल हैं.



शादी के खूब मिले प्रपोजल


अपनी ऑटोबायोग्राफी 'हेमा मालिनी: द ऑथोराइजड बायोग्राफी' में हेमा मालिनी ने खुलासा किया है कि अपने समय के दो सुपरस्टार जितेंद्र, संजीव कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन वो धर्मेंद्र थे जिन्होंने हेमा मालिनी का दिल जीता था.


जब हेमा मालिनी के लिए धर्मेंद्र ने दी थी लड़कों को रिश्वत


ये किस्सा है फिल्म 'शोले' के सेट का जब धर्मेंद्र (वीरू) हेमा मालिनी (बसंती) को पिस्तौल सीखाने वाले सीन की शूटिंग कर रहे थे. हेमा मालिनी के साथ उस सीन को बार बार शूट करने के लिए धर्मेंद्र ने लाइट संभालने वाले लड़कों को कुछ पैसे दिए थे जिससे की वो बार-बार कुछ गलती करें और सीन सही से शूट ना हो पाए और वो बार-बार उस सीन को शूट करते रहें जिसमें हेमा मालिनी को बाहों में लेने का मौके मिली.



धर्मेंद्र से पहली मुलाकात


हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर हुई थी. इस बाद इस जोड़ी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया.


शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर बने थे मुसलमान


जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था तब वो पहले से ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे. ऐसे में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए दोनों ने पहले अपना धर्म परिवर्तन किया था. धर्म परिवर्तन के वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा बी रखा और धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान कर लिया था.


बेटे सनी देओल से महज आठ साल बड़ी हैं हेमा मालिनी


हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल से सिर्फ 8 साल बड़ी हैं.



हेमा मालिनी का कपूर कनेक्शन


हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड की वो एक मात्र ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने कपूर परिवार के सभी अभिनेताओं के साथ फिल्में की है.
राज कपूर- 'सपनों का सौदागर'
शम्मी कपूर- 'अंदाज'
शशि कपूर- 'त्रिशूल'
रणधीर कपूर- 'हाथ की सफाई'
ऋषि कपूर- 'एक चादर मैली सी'


बॉलीवुड को हेमा का तोहफा है शाहरुख खान


बॉलीवुड को शाहरुख खान किसी ने दिया है तो वो हेमा मालिनी ही हैं. टेलीविजन सीरियल 'फौजी' में शाहरुख खान को देखने के बाद हेमा मालिनी ने ही उन्हें बड़ा ब्रेक दिया था. साल 1992 में हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को फिल्म 'दिल आशना है' में साइन किया था. ये हेमा मालिनी की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी.



राजनीति में हेमा मालिनी का एंट्री


साल 1999 लोकसभा चुनावों के दौरान हेमा मालिनी ने पंजाब के गुरदासपुर में विनोद खन्ना के लिए कैंपेन किया था. साल 2003 में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने हेमा मालिनी को राज्यसभा में नॉमिनेट किया. इसके बाद साल 2004 में हेमा मालिनी ने ऑफिशियली भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद 2010 में उन्हें सेक्रेट्री जनरल बना दिया गया. 2014 में लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के मथुरा की सीट जीतने के बाद वो सांसद बनीं.