Hema Malini Real Name: बॉलीवुड स्टार हेमा मालिनी उर्फ ड्रीम गर्ल इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. हेमा इस उम्र में भी बेहद खूबसूत और स्टाइलिश लगती हैं. अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली हेमा शोले की ‘बसंती’ के नाम से भी फेमस हैं. लेकिन क्या आप हेमा मालिनी का असली नाम जानते हैं? क्या आप जानते हैं दिग्गज अभिनेत्री का पूरा ऑफिशियल नाम क्या है? अगर आप नहीं जानते हैं तो चलिए यहां हम आपको बताते हैं.
हेमा मालिनी का पूरा नाम क्या है?
बता दें कि हेमा मालिनी का स्क्रीन नाम पूरा नहीं है. हाल ही में चुनाव आयोग ने एक सूची जारी की थी जिसमें हेमा मालिनी का पूरा नाम हेमा मालिनी धर्मेंद्र देओल लिखा था. यानी के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में हेमा मालिनी के नाम में धर्मेंद्र और देओल भी शामिल है.
दिलचस्प बात ये है कि धर्मेंद्र ने कभी भी अपने नाम के साथ देओल नहीं लिखा. हालांकि, उनके सभी बच्चे और पोते-पोतियां अपना सरनेम देओल लिखते हैं.
हेमा मालिनी को लोकसभा चुनाव 2024 में मिली है बड़ी जीत
बता दें कि हेमा मालिनी फिलहाल खुशी के मारे सातवें आसमान पर हैं. दरअसल दिग्गज अभिनेत्री और पॉलिटिशियन को लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की मथुरा सीट से बीजेपी के टिकट पर बड़ी जीत मिली है. वे सेलेब्स कैंडिडेट्स में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाली प्रत्याशी भी हैं. वहीं अपनी जीत के बाद हेमा ने एक खास पोस्ट में सभी मथुरावासियों, कार्यकर्ताओं, विधायकों और पीएम मोदी को शुक्रिया किया था.
2024 लोकसभा चुनाव में जीत के साथ हेमा मालिनी ने बनाई हैट्रिक
हेमा मालिनी ने अपना राजनीतिक करियर 1999 में शुरू किया था. 2003 में, उन्हें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा छह साल के कार्यकाल के लिए राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया और 2004 में ले भाजपा में शामिल हो गईं थीं. 2014 के लोकसभा चुनाव में, उन्होंने रालोद नेता जयंत चौधरी से मथुरा निर्वाचन क्षेत्र जीता था. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में, वह फिर से मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रहीं.वहीं अब 2024 में मिली जीत के बाज हेमा मालिनी ने हैट्रिक बनाने पर मीडिया से कहा, ''मैं बहुत खुश हूं कि मुझे तीसरी बार लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है, मैं लोगों को धन्यवाद देती हूं.
जो काम अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा करने का मौका मिल रहा है. मैं हमारे गठबंधन के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देती हूं.''
बता दें कि इस साल के लोकसभा चुनाव के दौरान, हेमा मालिनी की बेटियों ईशा और अहाना ने भी बाहर निकलकर मथुरा में 'शोले' स्टार के लिए प्रचार किया था.”