एक्सप्लोरर
Advertisement
#KamalaMillsFire पर सामने आया हेमा मालिनी का अजीब बयान, पढ़ें पूरा बयान
अभिनेत्री औऱ बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का इसे लेकर एक बेहद अजीबो-गरीब बयान सामने आया है.
नई दिल्ली: मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में देर रात लगी भीषण आग से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. इस दर्दनाक हादसे में करीब 12 लोग जख्मी हैं, जिन्हें करीब के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. जहां एक तरफ मुंबई में हुए इस हादसे से बॉलीवुड भी सकते में है, वहीं अब अभिनेत्री औऱ बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का इसे लेकर एक बेहद अजीबो-गरीब बयान सामने आया है.
इस हादसे को लेकर संसद के बाहर हेमा मालिनी ने कहा कि इस हादसे का कारण पुलिस की लापरवाही नहीं बल्कि शहर की अत्याधिक जनसंख्य़ा है. हेमा मालिनी ने कहा, ऐसा नहीं है कि पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. वो अपना काम बेहद बढ़िया तरीके से कर रही है, लेकिन जनसंख्या बहुत ज्यादा है. हेमा मालिनी ने आगे कहा कि हर एक शहर में जनसंख्या को लेकर एक लिमिट तय की जानी चाहिए. उससे अधिक लोगों को अनुमति ही नहीं देनी चाहिए.
ऐसे हुआ हादसा आधी रात के वक़्त सबसे पहले आग तीसरी मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट में लगी और ये फैलकर दूसरे तीन रेस्टोरेंट में लग गई. पुलिस ने मोजो रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. होटल मालिक समेत 3 लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें कई टीवी चैनलों के भी ऑफिस हैं. बीएमसी अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंची. सुबह करीब 6.30 बजे आग पर नियंत्रण पाया गया. अधिकांश पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दमकल कर्मचारी 10 अन्य लोगों को आग से बचाने में कामयाब रहे.#WATCH BJP MP Hema Malini says "population is so much, the city is spreading like anything. Some restrictions should be done on the population. Each city should have certain population/limit" #KamalaMillsFire pic.twitter.com/iL2EXdsULh
— ANI (@ANI) December 29, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion