Hema Malini Travel In Mumbai Metro: मुंबई में ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी प्रॉब्लम है. यहां जाम के झाम में फंसकर लोगों के कई-कई घंटे खराब हो जाते हैं. ऐसे में अब इस जाम के झंझट से छुटकारा पाने के लिए लोग मेट्रो का ऑप्शन बेहतर समझ रहे हैं. यहां तक कि अब सेलेब्स भी मुंबई के जाम से बचने के लिए अपनी लग्जरी गाड़ियां छोड़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्पेशली मेट्रो में सफर कर रहे हैं.


एक्टर टर्न पॉलिटिशियन हेमा मालिनी भी मंगलवार को मुंबई के जाम को बीट करने के लिए मेट्रो में सफर करते हुए स्पॉट की गईं. एक्ट्रेस ने अपने मेट्रो सफर का एक्सपीरियंस भी ट्वीटर पर शेयर किया है.


हेमा ने जाम के झाम से बचने के लिए मेट्रो में किया सफर
हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी मेट्रो डायरी की झलक शेयर की है. तस्वीरों में हेमा पिंक कलर की शर्ट और व्हाइट ट्राउजर में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का स्लिंग बैग भी लिया हुआ है. मेट्रो में सफर की अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने मेंशन किया कि उन्हें कार से मुंबई के एक उपनगर दहिसर पहुंचने में दो घंटे लगे. इसलिए उन्होंने कार की बजाय मेट्रो लेने का फैसला किया और टाइम पर डेस्टिनेशन पर पहुंच भी गई.


हेमा ने मेट्रो के सफर का एक्सपीरियंस किया शेयर
हेमा ने अपने ट्वीट में लिखा, “ "मुझे आप सभी के साथ अपने यूनिक, वंडरफुल एक्सपीरियंस को शेयर करना चाहिए. कार से दहिसर पहुंचने के लिए 2 घंटे का सफर तय किया, इतना थका देने वाला! शाम को तय किया कि मैं मेट्रो की कोशिश करूंगी, और OMG! क्या खुशी थी! सच है, हमें कंस्ट्रक्शन के दौरान मुश्किलें हुईं, लेकिन वर्थ इट! क्लीन, फास्ट और जुहू में 1/2 घंटे में पहुंच गई थी."


 



मेट्रो के बाद हेमा ने ऑटो की भी सवारी की
इस दौरान हेमा मालिनी को मेट्रो में सफर करते देख लोग भी हैरान रह गए. कई यात्रियों को हेमा के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया. मेट्रो से सफर करने के बाद अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए हेमा ने ऑटो में भी सफर किया. एक्ट्रेस ने अपने इस एक्सपीरियंस को भी ट्विटर पर बयां किया है.


 






हेमा को ऑटो से उतरते देख सिक्योरिटी गार्ड्स रह गए हैरान
हेमा ने डीएन नगर से जुहू तक के लिए ऑटो से सवारी की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ "मेरे मेट्रो के एक्सपीरियंस के बाद मैंने डीएन नगर से जुहू तक ऑटो से जाने का फैसला किया और वह भी पूरा हो गया. मैं ऑटो से अपने घर पर उतरी तो सिक्योरिटी गार्ड्स को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था! कुल मिलाकर, मेरे लिए एक वंडरफुल, सुखद एक्सपीरियंस था.! " हेमा ने अपनी ऑटो की सवारी की एक और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,” यह वह वीडियो है जिसे मैंने ऑटो के अंदर से शूट किया है.”


 






हेमा ही नहीं इससे पहले की सेलेब्स मेट्रो के सफर को एंजॉय कर चुके हैं. एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को भी हाल ही में मेट्रो में सफर करते स्पॉट किया गया था.


ये भी पढ़ें:-Gumraah BO Collection: ‘गुमराह’ बॉक्स ऑफिस पर हुई पूरी तरह ‘गुम’, 5वें दिन महज इतनी कमाई कर पाई फिल्म