Hema Malini On Dance: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन हेमा मालिनी को आज भी लोग ड्रीम गर्ल के तौर पर याद करते हैं. हेमा मालिनी के दुनिया भर में लाखों दीवाने हैं. शानदार एक्टिंग के अलावा हेमा मालिनी एक बेहतरीन डांसर भी हैं. वे इस उम्र में भी स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस देती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बायोग्राफी में खुद को एक आउटस्टैंडिंग डांसर भी बताया है. वहीं एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने इसे लेकर बात की थी.


हेमा मालिनी ने खुद को बताया था आउटस्टैंडिंग डांसर
एक पुराने इंटरव्यू में हेमा मालिनी से सवाल किया गया था कि क्या आप खुद को एक आउटस्टैंडिंग डांसर कहती है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “ मैं ऐसा नहीं कहना चाहती. मैं डांस से अपनी फैमिलियरिटी के बारे में लिखना चाहती थी, स्पेशली अपने डांस बैले के बारे में, अपने गुरुओं के बारे में और उन लोगों के बारे में जिनसे मैं अपने लाइफ के दौरान मिली हूं.”


हेमा ने अपनी किताब में अपने डांस एक्सपीरियंस को बताया है
एक्ट्रेस ने कहा था, “ मैं 16 साल की उम्र में इंडस्ट्री में आई थी. तब से मेरी लाइफ एक खुली किताब की तरह रही है. किसी और के लिखने से पहले मैंने खुद अपनी ऑटोबायोग्राफी को लिखने का फैसला लिया.  मैं अपने डांस एक्सपीरियंस के बारे में अपनी किताब में लिखना चाहती थी.


 






हेमा मालिनी प्रोफेशनल-पर्सनल फ्रंट
हेमा मालिनी अपने प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट दोनों में काफी सक्सेसफुल रहीं. एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. फिल्मों के साथ ही एक्ट्रेस का राजनीति का सफर भी काफी शानदार रहा है. फिलहाल हेमा मथुरा से बीजेपी सांसद हैं. वहीं पर्सनल फ्रंट की बात करें तो हेमा ने पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी की थी. इस जोड़ी की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. ईशा और अहाना की भी शादी हो चुकी है और वे भी अपनी मैरिज लाइफ में काफी खुश हैं. 


ये भी पढ़ें:- बेटी अथिया शेट्टी को सलाह तो दामाद केएल राहुल को Suniel Shetty ने क्यों दी वार्निंग? ये है बड़ी वजह