Hema Malini Janmashtami Performance: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को कई बार डांस ड्रामा परफॉर्मेंस देते देखा गया है. अब एक्ट्रेस ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर खास परफॉर्मेंस दी है. हेमा मालिनी ने जन्माष्टमी पर मां यशोदा का रूप धारण किया और कृष्ण भक्ति में लीन नजर आईं. उन्होंने मथुरा में मुंबई से आए 40 कलाकारों के साथ डांस ड्रामा का प्रेजेंटेशन दिया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ऑडियंस के तौर पर मौजूद रहे.
हेमा मालिनी गुलाबी और पीले रंग की साड़ी के साथ हैवी जूलरी पहने, बालों में कजरा लगाए और सिर पर मुकुट सजाए मां यशोदा के रूप में दिखाई दीं. इस दौरान वे दूसरे कलाकारों के साथ कृष्ण भगवान की भक्ति में मंत्रमुग्ध होकर परफॉर्म करती दिखीं. उनकी परफॉर्मेंस देख फैंस भी इंप्रेस हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं.
एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस के कायल हुए फैंस
एक फैन ने लिखा- 'अदभुत कला का प्रदर्शन.' दूसरे ने कमेंट किया- 'वाह, अद्भुत कलाकार, विलक्षण व्यक्तित्व... हरे कृष्ण.' वहीं एक फैन ने लिखा- 'अब लग रहा कि हमारी संस्कृति जिंदा है.' इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया- 'साक्षात यशोदा मां की छवि.'
पहले इस वीडियो पर ट्रोल हुई थीं हेमा मालिनी
बता दें कि कुछ दिन पहले हेमा मालिनी का एक वीडियो सामने आया था जिसे लेकर वे काफी ट्रोल हुईं थीं. एक इवेंट में हेमा मालिनी संग फोटो खिंचवाते समय एक फीमेल फैन ने एक्ट्रेस के कंधे पर हाथ रख दिया था. ऐसे में हेमा मालिनी के चेहरे के हाव-भाव बदल गए थे और उन्होंने तुरंत फैन का हाथ अपने कंधे से हटा दिया था. एक्ट्रेस का ऐसा बर्ताव नेटिजन्स को रास नहीं आया और वे उन्हें ट्रोल करने लगे थे. हालांकि कई लोगों ने हेमा मालिनी का पक्ष लेते हुए कहा था कि बिना किसी की इजाजत के उन्हें छूना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'शोषण होता है...मजबूर किया जाता है...' एक्टर ने बताई इंडस्ट्री की असली हकीकत