दोबारा मां बनने वाली हैं ईशा देओल, दिलचस्प अंदाज में शेयर की गुड न्यूज़
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. ईशा ने ये गुड न्यूज बहुत ही दिलचस्प तरीके से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. ईशा ने ये गुड न्यूज बहुत ही दिलचस्प तरीके से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने साल 2017 में पहली बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम राध्या है. राध्या अभी एक साल की ही है और बहुत जल्द बड़ी बहन भी बनने वाली हैं.
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी राध्या की तस्वीर शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है. ईशा देओल ने राध्या के लिए लिखा- 'मुझे बड़ी बहन के तौर पर प्रमोशन मिलने वाला है.' इसके बाद से फैंस ईशा और भरत को बधाईयां दे रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इससे पहले ईशा ने पति भरत के साथ तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था और ये खूबसूरत सी तस्वीर काफी वायरल भी हुई. तस्वीर के वायरल होने का कारण भी ईशा की प्रेग्नेंसी ही थी. दरअसल तब तक ईशा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया था लेकिन उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए कयास लगाए जा रहा थे कि वो दोबारा से प्रेग्नेंट है. इसके बाद ईशा ने खुद ही ये गुड न्यूज़ सब के साथ शेयर कर दी.
View this post on Instagram
आपको याद हो कुछ इसी अंदाज में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने भी अपने दूसरे बेबी का अनाउंसमेंट किया था. राध्या के जन्म के समय ईशा देओल ने कहा था 'राध्या मुझे और भरत दोनों को पूरा करती है. कभी-कभी वह ऐसी हरकतें करती है जैसे कि मैं बचपन में किया करती थी.'
आपको बता दें कि ईशा देओल और भरत ने साल 2012 में लव मैरिज की थी. शादी के बाद ईशा ने फिल्मों से दूरी बना ली. ईशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
View this post on Instagram
इसके अलावा वह फिल्म 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', 'एलओसी कार्गिल', 'युवा', 'धूम', 'काल', 'नो एंट्री', 'डार्लिंग', 'कैश', 'टेल मी ओ खुदा' में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में ईशा देओल ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शाही वेडिंग रिसेप्शन में अपने परिवार के साथ दिखी थीं.