Hema Malini Dharmendra Wedding: हिंदी सिने जगत में ऐसी कई ऐसे सितारे हैं जिनकी जोड़ी रील लाइफ में खूब पसंद की गई और बाद में उन्होंने एक दूसरे को हमसफर भी बनाने का फैसला किया. ऐसी ही एक बेहतरीन जोड़ी बीलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र और सिने जगत में ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी की है. इन दोनों सितारों ने फिल्मी पर्दे पर खूब धमाल मचाया और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. इनके अफेयर्स की खबरें उस दौर के मैगजीन में खूब पब्लिश हुआ करती थीं. इसी के चलते हेमा मालिनी ने पत्रकारों को इंटरव्यू देना भी बंद कर दिया था क्योंकि इन खबरों से इनकी पारिवारिक लाइफ में काफी ज्यादा दिक्कतें आनी शुरू हो गई थीं.


पिता का शूटिंग पर साथ जाना


इन खबरों का ऐसा असर हुआ कि हेमा मालिनी के पिता उनके साथ शूटिंग पर भी जाने लगे थे. हालांकी उससे पहले वो कभी भी उनके साथ शूटिंग पर नहीं गए और वो हेमा को तमिल में निर्देश दिया करते थे ताकि वो धर्मेंद्र से दूर रहें.




धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का निकाह


आखिर कार इन दोनों सितारों का प्यार रंग लाया और जीत इनके प्रेम की हुई और 21 अगस्त 1979 को दोनों सितारों ने नाम बदलकर निकाह किया. धर्मेंद्र ने ऐसा इसलिए किया ताकि उन्हें अपनी पहली पत्नी को तलाक न देना पड़े. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को बतौर मेहर में पूरे एक लाख ग्यारह हजार रुपये दिए थे.


अन्य सितारे भी थे लाइन में


हेमा मालिनी से शादी का ख्वाब कई और सितारों ने भी पाला हुआ था. हालांकि धर्मेंद्र के प्यार के आगे बाकी सब पीछे रह गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव कुमार ने हेमा के घर शादी का रिश्ता भी भिजवाया था, लेकिन हेमा के घरवालों ने उनके प्रस्ताव को नामंज़ूर कर दिया था. यही नहीं कहते हैं कि अभिनेता जितेंद्र भी ड्रीम गर्ल से शादी करना चाहते थे.


गरीबी पर बनी फिल्म: बिमल रॉय की 'दो बीघा ज़मीन', जिसे दुनिया ने सराहा


देश प्रेम पर बनी फिल्म: नौजवानों के क्रांतिकारी बनने की कहानी है आमिर खान की 'रंग दे बसंती'!