'ड्रीम गर्ल' Hema Malini ने 74 साल की उम्र में किया बैले डांस, मां की तारीफ करते नहीं थक रहीं बेटी Esha Deol
Hema Malini : हेमा मालिनी ने बीते दिन मुंबई में गंगा नदी पर बेस्ड बैले डांस परफॉर्मेंस दी थी. वहीं एक्ट्रेस की बेटी ईशा देओल ने उनकी तारीफ में ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है.
Hema Malini ‘Ganga’ Ballet Dance: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी काफी ग्रेसफुल डांसर रहीं हैं और इस उम्र में भी वे अक्सर स्टेज पर परफॉर्म करती रहती हैं. हेमा मालिनी ने रविवार को भी मुंबई में अपनी गंगा नदी पर बेस्ड बैले डांस परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया. हेमा एनसीपीए मैदान में अपने फ्रीस्टाइल डांस परफॉर्मेंस के दौरान गंगा में बदल गईं. इसमें कुछ हवाई स्टंट भी शामिल थे. वहीं एक्ट्रेस की बेटी ईशा देओल ने हेमा के यूनिक स्टेज एक्ट की जमकर तारीफ करते हुए एक नोट शेयर किया है.
ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी की डांस की तारीफ की
ब्लू और व्हाइट आउटफिट में हवा में डांस करती हेमा मालिनी की एक स्टनिंग तस्वीर शेयर करते हुए ईशा ने ट्वीट किया, “मेरी मां ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को स्टेज पर गंगा परफॉर्म करते देखा. बिल्कुल रिमार्केबल परफॉर्मेंस. हमारे एनवायरमेंट और रिवर रिस्टोरेशन पर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज के साथ विजुअली स्टनिंग. उनका अगला शो जरूर देखें. लव यू मम्मा…”
Watched my mum @dreamgirlhema perform Ganga on stage. Absolutely remarkable performance, visually stunning with a very strong message on our environment & river restoration. Must watch her next show. Love you mamma. #gangaballetbyhemamalini ♥️🧿🙏🏼♥️ pic.twitter.com/g3KaYvlTxC
— Esha Deol (@Esha_Deol) March 20, 2023
हेमा ने गंगा बैले डांस पर कही थी ये बात
हेमा ने इससे पहले पुणे और नागपुर में बैले डांस परफॉर्म किया था. डांस एक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने एएनआई को बताया था, “मैंने दुनिया भर में कई तरह के बैले डांस किए हैं, और उन्हें जनता ने पसंद किया है, हम अपनी पौराणिक कथाओं जैसे दुर्गा, और राधा कृष्ण को शुद्ध शास्त्रीय रूप में पोट्रेट करके अपने कल्चर को रिप्रेजेंट करते हैं. लेकिन, गंगा नदी पर इस बैले में हम बहुत शास्त्रीय नृत्य नहीं कर सकते. तो, आपको सुंदर डांस की एक बहुत ही फ्री स्टाइल देखने को मिलती है.
हेमा मालिनी ने अपनी पिछली परफॉर्मेंस की वीडियो की थी शेयर
इवेंट से पहले हेमा मालिनी ने गंगा की एक झलक दिखाने के लिए अपने पहले की परफॉर्मेंस से एक वीडियो शेयर किया था. हेमा ने इसे दिवंगत पॉलिटिशियन सुषमा स्वराज का एक आइडिया बताते हुए कहा था, “बेसिकली ये गंगा नदी की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गंगा नदी पर एक डांस बैले है. यह सुषमा स्वराज की पहल थी और वह चाहती थीं कि यह बनारस में हो."
Ganga is descending to earth on the 19th at the NCPA. A spectacle you cannot miss!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 16, 2023
@MinOfCultureGoI @iccr_hq @NCPAMumbai pic.twitter.com/RidQBVxxlI
ये भी पढ़ें:-आलिया के साथ लेबर रूम में कैसा था Ranbir Kapoor का एक्सपीरियंस? एक्टर ने किया खुलासा