Hema Malini Reveals Film Maker Truth: हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी (Hema Malini) भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर राजनीति में सक्रिय हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आ है. आज भी उनकी अदाओं पर लाखों लोग जान छिड़कते हैं. इस वक्त हेमा मालिनी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने एक फिल्ममेकर के काले सच का पर्दाफाश किया है.
हेमा मालिनी ने किया फिल्ममेकर को लेकर खुलासा
हेमा मालिनी ने इस इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया और फिल्ममेकर का नाम लिए बिना बताया कि, एक बार मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी. तो फिल्ममेकर मेरी साड़ी के पल्लू पर लगी हुई पिन को हटवाना चाहते थे. ताकि साड़ी का पल्लू नीचे गिर जाएगा. जब मैंने उन्हें कहा कि पीन हटाने से पल्लू नीचे गिरेगा तो उन्होंने बोला कि यही तो हम चाहते हैं...'
हेमा को ऑफर हुई थी ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’
इस इंटरव्यू में हेमा मालिनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’ को लेकर भी एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जीनत अमान से पहले ये फिल्म उन्हें ऑफर की गई थी. इसके लिए राज कपूर उनके पास आए और बोले कि मैं जानता हूं कि तुम ये फिल्म नहीं करोगी, लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम ये करो. लेकिन तब मेरे साथ मेरी मां भी थी और फिल्म का कहानी जानने के बाद में मैंने इसके लिए मना कर दिया.
100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं हेमा
बता दें कि हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में की थी. करीब पांच दशक के लंबे करियर में एक्ट्रेस ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फिर बड़े पर्दे पर शोहरत पाने के बाद साल 2004 में हेमा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई. अब वो मथुरा से लोकसभा सदस्य के रूप में कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें-