Dharmendra की पहली पत्नी प्रकाश कौर से मिल चुकी हैं हेमा मालिनी, आज कुछ ऐसा है दोनों का रिश्ता
Hema Malini And Prakash Kaur: एक्टर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी संग दूसरी शादी की थी, जिसके बाद से हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बीच दीवार खड़ी हो गई थी. जानिए आज दोनों का कैसा है रिश्ता...

Hema Malini And Prakash Kaur: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में रहते हैं. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के रिश्ते को लेकर अक्सर बात होती है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 40 साल हो गए हैं, लेकिन धर्मेंद्र ने उससे पहले प्रकाश कौर से शादी की थी और उनसे उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल थे. 1980 में हेमा मालिनी संग शादी कर धर्मेंद्र विवाद में आ गए थे. दरअसल, उन्होंने दूसरी शादी से पहले प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था. इस वजह से कहा जाता है कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी से शादी की थी.
हो चुकी है प्रकाश कौर -हेमा मालिनी की मुलाकात
हेमा मालिनी और प्रकाश कौर एक-दूसरे से दूर रहना ही पसंद करती हैं. यहां तक कि दोनों के बच्चे भी एक-दूसरे से खास लगाव नहीं रखते. हालांकि धर्मेंद्र संग शादी से पहले हेमा मालिनी कुछ मौकों पर प्रकाश कौर से मिल चुकी हैं. बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: द ड्रीम गर्ल' में हेमा मालिनी ने बताया था कि वह कुछ मौकों पर प्रकाश कौर से मिल चुकी थीं. हालांकि यह मुलाकात प्राइवेट नहीं थी और किसी पार्टी या इवेंट में ही उनकी मुलाकात हुई थी. लेकिन, शादी के बाद दोनों ने कभी एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की थी.
View this post on Instagram
मैं धरम जी से खुश हूं
किताब में हेमा मालिनी ने कहा है- ''मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती. धरम जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो किया है, मैं उससे खुश हूं. उन्होंने पिता का रोल निभाया, ठीक वैसे जैसे मेरे पिता निभाते. मैं इससे खुश हूं.''
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा- ''मैं आज कामकाजी महिला हूं. मैंने आर्ट और कल्चर में अपना जीवन समर्पित कर दिया है. अगर परिस्थिति ज़रा सी भी कुछ और होती तो मैं वहां नहीं होती, जहां आज हूं. मैंने कभी प्रकाश के बारे में बात नहीं की, लेकिन मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. मेरी बेटियां भी धरम जी की परिवार की इज्जत करती हैं. लोग मेरी जिंदगी के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं, लेकिन यह दूसरों के जानने की चीज नहीं है.''
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

