धर्मेंद्र या अमिताभ बच्चन नहीं, इस एक्टर को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा मालिनी की मां, फिर क्यों नहीं बनी बात?
Hema Malini Wedding Story: धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, इसीलिए हेमा मालिनी की मां अपनी बेटी की शादी उनसे नहीं कराना चाहती थीं. उन्होंने एक कन्नड़ राइटर को अपना दामाद बनाने के लिए चुना था.

Hema Malini Wedding Story: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने 1980 में बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र से शादी कर ली. शादी से पहले हेमा का नाम बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों के साथ जुड़ा जिनमें अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र और संजीव कुमार शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस की मां इनमें से किसी को अपना दामाद नहीं बनाना चाहती थीं? वे एक साउथ हस्ती से अपनी बेटी हेमा की शादी करना चाहती थीं.
हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती अपनी बेटी की धर्मेंद्र से शादी करने के भी खिलाफ थीं क्योंकि एक्टर पहले से शादी शुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे. जया साउथ के एक जाने-माने एक्टर, डायरेक्टर और कन्नड़ राइटर से काफी इंप्रेस थीं. ऐसे में वे हेमा की शादी भी उन्हीं से कराना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने हेमा को उस एक्टर के साथ फिल्म करने के लिए भी फोर्स किया था.
किसे दामाद बनाना चाहती थीं हेमा की मां?
मायापुरी के 250वें एडीशन के मुताबिक हेमा मालिनी की मां एक्टर गिरीश कर्नाड को अपना दामाद बनाना चाहती थीं. दोनों को करीब लाने के लिए उन्होंने 1979 में एक फिल्म 'रत्नदीप' प्रोड्यूस की जिसमें हेमा और गिरीश लीड रोल में थे. हालांकि जया की ये स्ट्रैटेजी फेल हो गई क्योंकि गिरीश हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी के बारे में जानते थे, इसीलिए उन्होंने दोनों के प्यार में रुकावट ना बनने का फैसला लिया.
इसके एक साल बाद ही (1980) हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी कर ली. कपल की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
कौन थीं जया चक्रवर्ती?
बता दें कि जया चक्रवर्ती एक जानी-मानी प्रोड्यूसर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं. उन्होंने 'ड्रीम गर्ल' (1977), 'स्वामी' (1977) और 'दिल्लगी' (1978) जैसी फिल्में बनाईं. वे हेमा मालिनी को डांसर बनाना चाहती थीं, हालांकि ऐसा नहीं हो सका और हेमा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

