धर्मेंद्र के लिए Hema Malini ने कभी नहीं बनाया खाना, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा, फिर इस वजह से सीखनी पड़ी थी कुकिंग
Hema Malini: हेमा मालिनी ने द कपिल शर्मा के दौरान बताया था कि उन्हें शादी के बाद खाना बनाना नहीं आता था. हालांकि बेटियों के पैदा होने के बाद उन्होंने खाना बनाना सीखा था.
Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने मई 1980 में शादी की थी. दोनों करीब 43 साल से यह रिश्ता निभा रहे हैं. धर्मेंद्र पंजाबी हैं और पंजाबियों को खाना कितना पसंद होता है यह सब जानते हैं. हांलाकि हेमा मालिनी घर में कभी खाना नहीं बनाती. इस बात का खुलासा उन्होंने द कपिल शर्मा शो में किया था.
धरम जी को इम्प्रेस करने के लिए कभी नहीं की कुकिंग
शो के दौरान हेमा मालिनी ने बताया था- ''मुझे कभी उन्हें इम्प्रेस करने के लिए खाना नहीं बनाना पड़ा. कभी भी धरम जी को खुश करने के लिए मैंने खाना नहीं बनाया. हम दोनों काम में बहुत बिजी थे. हेमा मालिनी ने बताया कि जब उनकी बेटियां ईशा और आहना स्कूल जाने लगी थीं, तब ही उन्होंने कुकिंग करना शुरू किया था. जब मेरे बच्चे पैदा हुए, तब मुझे अहसास हुआ कि खाना बनाना आना कितना जरूरी है.
जब ईशा स्कूल जाती थी तो उनकी दोस्त कहती थीं- देखो मेरी मम्मी ने ये बनाया है, वो बनाया है. वो ईशा से पूछती थीं कि आपकी मम्मी ने क्या बनाया है? इस पर दोनों गुस्से में घर आती थीं और कहती थीं आप कुछ नहीं बना रहे हैं. मुझे बुरा लगा और मैंने अपनी मां को फोन कर के कहा कि आपने मुझे खाना बनाना नही सिखाया इसलिए आज मुझे यह सब सुनना पड़ रहा है.''
View this post on Instagram
विदेश में हॉलिडे के दौरान शुरू की कुकिंग
हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने विदेश में फैमिली हॉलिडे के दौरान कुकिंग करना शुरू किया था. वह लंदन से अपनी मम्मी को फोन कर रसम की रेसिपि पूछती थीं. शो में उन्होंने कहा- ''मेरी कुकिंग विदेश में हमारे फैमिली हॉलिडे से शुरू हुई थी. मैं लंदन से बॉम्बे अपनी मम्मी को कॉल के पूछती थी कि क्या करना है अब.''
शो के दौरान ईशा देओल भी मौजूद थीं. उन्होंने बताया- ''यह सब विदेशों में होता था. जहां भारतीय खाना खाने का अपना मजा है. अम्मा वहां रसम बनाती थीं और हम वहां के रेस्टोरेंट में नहीं खाते थे. हम लंदन घूमते थे और अपार्टमेंट आकर मम्मी की रसम खाते थे.''
यह भी पढ़ें: