Hema Malini On Prakash Kaur: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की अनोखी शादी अक्सर सुर्खियों में रहती है. दोनों ने उस समय शादी की थी जब धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके 4 बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजिता और विजेता भी थे. धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की उस समय उनका तलाक भी नहीं हुआ था. ऐसे में दोनों के रिश्ते पर कई सवाल भी उठे, लेकिन प्यार के ये पंक्षी इन सभी चिजों से दूर थे. हेमा मालिनी धर्मेंद्र और अपने रिश्ते को लेकर इतनी कंफर्म थीं कि उन्होंने एक बार खुलासा किया कि उन्हें उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से जरा भी जलन नहीं थी.
'प्रकाश कौर से कभी नहीं हुई जलन'
रेंडेजवस विद सिमी गरेवाल के एक एपिसोड में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की थी. जब ड्रीम गर्ल से पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी अपने पति की पहली पत्नी प्रकाश कौर से कभी जलन हुई है. तो हेमा ने तुरंत इस बात से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, 'बिल्कुल नहीं, यही कारण है कि आज मैं सबसे खुश इंसान हूं.'
धर्मेंद्र ने कभी नहीं होने दिया किसी कमी का एहसास
हेमा मालिनी ने प्रकाश कौर को लेकर इनसिक्योर न होने का कारण भी बताया और कहा था कि उन्हें धर्मेंद्र से इतना प्यार मिलता था कि वो कभी उनसे कुछ और मांग ही नहीं पाती थीं. उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, "प्यार में, आपको केवल देना होता है, चीज़ें मांगनी नहीं होतीं. आप उस व्यक्ति से इतना प्यार करते हैं और आपको उस व्यक्ति से इतना प्यार मिला है, तो आप इन छोटी-छोटी बातों के लिए उस इंसान को कैसे टॉर्चर कर सकते हैं?''
'कभी नहीं सोचा था धर्मेंद्र से करुंगी शादी'
हेमा ने आगे बताया, मैंने शुरू में कभी परेशान नहीं किया, बिल्कुल भी नहीं. कोई भी कह सकता है कि वो बहुत हैंडसम हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आपको उस व्यक्ति से शादी करनी है. इसलिए, मैंने उसके साथ काम करना जारी रखा, लेकिन मेरे मन में ऐसा बिल्कुल नहीं था कि मैं इस व्यक्ति से शादी करुंगी. मैं कहीं न कहीं सोचती थी कि अगर मुझे शादी ही करनी है तो मैं उनके जैसे दिखने वाले किसी व्यक्ति से शादी करुंगी.”
यह भी पढ़ें: UCC होता तो कैसे होती Dharmendra और Hema Malini की शादी? जाने क्यों उठ रहे हैं सवाल