Hema Malini On Deol Children Reunion: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज के बाद से ही थिएटर्स में गदर मचा रही है. जहां इस फिल्म को फैंस से लेकर सेलेब्स का भी खूब प्यार मिला वहीं सनी देओल की सौतेली बहन ने भी खुलकर इस फिल्म को सपोर्ट किया. जिसने सभी को हैरान करके रख दिया. हेमा मालिनी की बेटी ईशा और अहाना इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. जिसने सभी को चौंका कर रख दिया था. अब इन सभी पर ईशा और अहाना की मां हेमा मालिनी का रिएक्शन सामने आया है. जिसमें वो अपने परिवार के बारे में बताती नजर आ रही हैं.
ईशा के सनी देओल को सपोर्ट करने पर क्या बोलीं हेमा मालिनी?
हेमा मालिनी ने हाल ही में न्यूज 18 से हुई बातचीत में ईशा द्वारा सनी देओल को सपोर्ट करने और सोशल इवेंट में सनी देओल और बॉबी देओल से मुलाकात पर बात की और कहा, “मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं, मुझे नहीं लगता कि ये कुछ नया है क्योंकि ये बहुत नॉर्मल है. कई बार वो सब घर आते हैं, लेकिन हम इसे कहीं भी पोस्ट नहीं करते हैं, हम उन लोगों में से नहीं हैं जो पिक्चर्स लेते हैं और तुरंत इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं. हम उस तरह का परिवार नहीं हैं.'
खुश हैं हेमा मालिनी
हेमा ने आगे कहा, "हम सब एक साथ हैं, हमेशा एक साथ हैं. कोई भी समस्या हो हम हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. तो इस बार, प्रेस को ये मिल गया और ये अच्छा है, वो इससे खुश हैं, और मैं भी खुश हूं."
बता दें ये पहली बार था जब ईशा देओल और अहाना किसी पब्लिक इवेंट में सनी और बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा हेमा मालिनी भी पहली बार सौतेले बेटे सनी देओल की फिल्म देखने थिएटर पहुंची थीं. गदर 2 को लोगों का खासा प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि इस फिल्म ने अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: Dream Girl 2 Twitter Review: पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ने फैंस को किया हंसी से लोटपोट, लोग बोले- 'मस्ट वॉच मूवी'