नई दिल्ली: होली के अवसर पर मथुरा में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आईं फिल्म अभिनेत्री एवं स्थानीय सांसद हेमा मालिनी सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की खबर सुनने के बाद खुद को रोक नहीं पाईं. इसके तुरंत बाद दिल्ली होते हुए मुंबई रवाना हो गईं. इससे पहले उनकी वापसी मंगलवार को तय थी लेकिन वह 25 और 26 फरवरी के कार्यक्रम स्थगित कर मुंबई रवाना हो गईं.
श्रीदेवी की मौत पर छलका माधुरी दीक्षित का दर्द, सोशल मीडिया पर कही ये बात
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में दिवाली आयोजित किए जाने के बाद बरसाना की लठामार होली को प्रमोट करने के निर्णय के बाद हेमा मालिनी ने भी मथुरा में दो दिन का ‘ब्रज होली रंगोत्सव’ आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पं. जसराज, पं. हरिप्रसाद चौरसिया, कैलाश खेर आदि देश के नामचीन कलाकारों सहित खुद हेमा ने भी अपनी प्रस्तुति दी थी.
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने चार मंत्रियों सहित शामिल हुए. रविवार को देर रात श्रीदेवी के निधन की खबर मिलने के बाद हेमा मालिनी अगले दिन सुबह होते ही 25 तथा 26 फरवरी के कार्यक्रम स्थगित कर मुंबई रवाना हो गईं. श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘उनके इस प्रकार अचानक चले जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है।’’
श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी', 'खुदा गवाह' जैसी कई बॉलीवुड व अन्य भारतीय फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है. साल 2012 में 15 साल बाद 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड में वापसी करने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री की अंतिम फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी.
गूगल के सहारे रविवार को इतने करोड़ लोगों ने श्रीदेवी को किया याद
बता दें कि शनिवार रात लगभग 11 बजे अभिनेत्री श्रीदेवी को ह्रदयाघात होने पर पास के राशिद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. अभिनेत्री सोनम कपूर के रिश्ते के भाई मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं.