जब प्रेग्नेंट हेमा मालिनी से मिलने सेट पर पहुंच गई थीं धर्मेंद्र की मां, एक्ट्रेस को देख ऐसा था सास का रिएक्शन
Hema Malini: हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि उनकी अपनी सास से पहली मुलाकात कैसी रही थी. एक्ट्रेस ने बताया है कि उस दौरान वे अपनी बड़ी बेटी ईशा देओल को जन्म देने वाली थीं.
Hema Malini On First Meeting With Mother In Law हेमा मालिनी बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपन दमदार एक्टिंग, खूबसूरती और डांस से दर्शको के दिलों पर राज किया और हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' बन गई.अपने करियर के पर उन्हें धर्मेंद्र से प्यार हो गया, जो पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे. सामाजिक मानदंडों को धता बताते हुए दोनों ने शादी कर ली और अब भी साथ हैं. अपनी ओर से, धर्मेंद्र अपना ध्यान और प्यार दोनों परिवारों के बीच बांटते हैं. वहीं एक बार एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी धर्मेंद्र की मां और अपनी सास से पहली मुलाकात कैसी रही थी.
अपनी सास से कैसी थी हेमा मालिनी की पहली मुलाकात
हेमा मालिनी ने बार-बार कहा है कि वह धर्मेंद्र के 'दूसरे परिवार' को परेशान नहीं करना चाहती हैं, और इसलिए दूर रहती हैं. हालांकि, राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखी गई एक्ट्रेस की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में, अभिनेत्री ने अपनी सास सतवंत कौर से पहली बार हुई मुलाकात के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि उनकी सास जब पहली बार उनसे मिलने आई थीं तो एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं. हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र की मां और उनकी सास सतवंत परिवार में किसी को बताए बिना उनसे मिलने आई थीं.
बायोग्राफी में हेमा मालिनी ने बताया है, “धरमजी की मां सतवंत कौर भी उतनी ही दयालु दयालु थीं. मुझे याद है कि जब ईशा पैदा होने वाली थी तब एक बार वह जुहू के एक डबिंग स्टूडियो में मुझसे मिलने आई थी. उन्होंने घर में किसी को कुछ नहीं बताया था. मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, "बेटा, खुश रहो हमेशा. मुझे ख़ुशी है कि वे मुझसे खुश थीं.”
View this post on Instagram
प्रकाश कौर के लिए हेमा ने कही थी ये बात
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को लेकर शोले एक्ट्रेस ने कहा था कि वह "किसी को परेशान नहीं करना चाहती थीं." हेमा ने कहा कि उन्होंने कभी प्रकाश से बात नहीं की, लेकिन वह और उनकी बेटियां उनका सम्मान करती हैं. हेमा ने आगे कहा था, “धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उससे खुश हूं. उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसे कोई भी पिता निभाएगा. मुझे लगता है मैं इससे खुश हूं. आज, मैं एक वर्किंग महिला हूं और मैं अपनी गरिमा बनाए रखने में सक्षम हूं क्योंकि मैंने अपना जीवन कला और संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया है. मुझे लगता है, अगर स्थिति इससे थोड़ी भी अलग होती, तो मैं वह नहीं होती जो मैं आज हूं.''
ये भी पढ़ें: स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गड्ढे में गिरीं सिंगर, लाइव कॉन्सर्ट में खुल चुका है टॉप