Hema On Esha Joining Politics:  बॉलीवुड के दिग्गज कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में शादी के 11 साल बाद भरत तख्तानी संग अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं अब हेमा मालिनी ने ईशा देओल के पॉलिटिक्स जॉइन करने या ना करने को लेकर बात की है. चलिए जानते हैं क्या तलाक के बाद अब ईशा देओल राजनीति में हाथ आजमाएंगी?  


धर्मेंद्र से मिलता है हेमा मालिनी को पूरा सपोर्ट
एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि उनके पति धर्मेंद्र ने उन्हें पॉटिशियन बनने में पूरा सपोर्ट किया. दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, "परिवार हर समय मेरे साथ है." उन्होंने आगे कहा कहा, "उनकी वजह से, मैं यह करने में सक्षम हूं. वे मुंबई में मेरा घर की देखरेख कर रहे हैं, इसलिए मैं बहुत आसानी से मथुरा आ रही हूं. मैं आती हूं और वापस चली जाती हूं. मैं जो कुछ भी कर रही हूं उससे धरम जी बहुत खुश हैं, इसलिए वह मेरा सपोर्ट करते हैं और वह मथुरा भी आते हैं.


ईशा देओल पॉलिटिक्स जॉइन कर सकती हैं? 
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी बेटियां ईशा और अहाना भी राजनीति में आने में इंटरेस्ट रखती हैं. इस पर, हेमा मालिनी ने कहा, "अगर वे चाहें तो." हालाँकि, उन्होंने इस दौरान खुलासा किया कि ईशा आने वाले वर्षों में राजनीति में शामिल हो सकती हैं क्योंकि वह पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट रखती हैं. हेमा ने कहा, "ईशा इसके लिए बहुत इंटरेस्टेड हैय उसे ऐसा करना पसंद है. हेमा ने कहा, ''अगले कुछ सालो में, अगर उनकी रुचि होगी, तो वह निश्चित रूप से (राजनीति में शामिल होंगी).''


 






ईशा ने हाल ही में भरत संग तलाक की अनाउंसमेंट की थी
दिलचस्प बात यह है कि हेमा ने ईशा के राजनीति में आने का हिंट ऐसे टाइम में दिया है जब ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से तलाक के कारण भी सुर्खियां बटोर रही हैं. ईशा ने भरत संग 2012 में शादी की थी लेकिन इस महीने की शुरुआत में इस जोड़ी ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने सैपरेशन की अनाउंसमेंट कर दी. उन्होंने "परस्पर और सौहार्दपूर्ण तरीके से" अलग होने का फैसला किया है.


अपनी स्टेटमेंट में कपल ने लिखा था, "हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने अपने दोनों बच्चों के हित में ये फैसला लिया है. हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.'' बता दें कि ईशा और भरत की एक बेटी राध्या 6 साल की है और दूसरी बेटी मिराया 4 साल की है.


ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर की राग सेवा में परफॉर्म करेंगी हेमा मालिनी, एक्ट्रेस ने तस्वीरों में अपने 'दिव्य दर्शन' की दिखाई झलक