Hema Malini Holi Song Shooting In 8th Month Pregnancy: बॉलीवुड फिल्मों में हर त्योहार की धूम देखने को मिलती है. खासतौर पर फिल्मों में होली पर कई शानदार गाने बने हैं जिनके बिना त्योहार का मजा हमेशा फीका लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बेहद फेमस होली सॉन्ग की शूटिंग दिग्गज एक्ट्रेस ने 8 महीने की प्रेग्नेंसी में की थी. इसका खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया है.


हेमा मालिनी ने 8 महीने की प्रेग्नेंसी में शूट किया था होली सॉन्ग
बता दे कि इंडियन आइडल के सीजन 15 में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी बतौर गेस्ट पहुंची थीं. हाल ही में मेकर्स ने एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में होली सॉन्ग भागी रे भागी रे बृज बाला बजता है जिसे सुनकर श्रेया घोसाल हेमा मालिनी से कहती हैं कि मैम ये आपका और धरम जी का सबसे खूबसूत गाना है. इसके बाद हेमा मालिनी कहती हैं ये गाना मुझे हमेशा इसलिए याद रहता है क्योंकि उस समय मैं ईशा से प्रेग्नेंट थीं.


 हेमा आगे बताती हैं कि वे 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं और मैंने उस दौरान डांस किया और सब किया लेकिन किसी को पता नहीं चला. ये सुनकर श्रेया घोषाल हैरान रह गईं और बोलीं की 8 महीने ये इंस्पिरेशन हैं महिलाओं सुनों. बता दे कि गाना  फिल्म राजपूत का है जिसमें हेमा और धर्मेंद्र होली पर नाचते हुए नजर आते हैं. इस दौरान हेमा ने  लहंगा-चोली पहना हुआ है और वे दुपट्टे से अपना बेबी बंप छिपाती हुई नजर आती हैं. हालांकि एक्ट्रेस के इंडियन आइडल में किए गए इस खुलासे से पहले शायद ही किसी को ये बात पता होगी कि उन्होंने 8 महीने की प्रेग्नेंसी में गाना शूट किया था.  


 






हेमा के कई होली सॉन्ग हैं फेमस
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि  उन्हें यह होली गीत बहुत पसंद है, हालांकि रंगों के त्योहार पर हेमा के कई होली गीत जैसे होली के दिन दिल और होली खेले रघुवीरा को भी दर्शकों से बहुत प्यार मिलता है. 


1980 में हुई थी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी
बता दें कि हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवां के दौरान हुई थी.  1980 में उनकी शादी हुई. 1981 और 1985 में उनकी बेटी ईशा और अहाना देओल का जन्म हुआ. हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं, दिग्गज अभिनेता ने पहले प्रकाश कौर से शादी की थी. प्रकाश और धर्मेंद्र ने 1954 में शादी की थी. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना हेमा से शादी कर ली थी. अपनी पहली शादी से उनके दो बेटे हैं, अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल. 


ये भी पढ़ें- शादी के चार साल बाद मां बनने वाली हैं 'मर्डर 2' एक्ट्रेस सुलग्ना पाणिग्रही, पति संग वीडियो शेयर कर अनाउंस की प्रेग्नेंसी, बेबी बंप भी किया फ्लॉन्ट