हेमा मालिनी ने अपनी लाडली ईशा देओल की बेटी का नाम राध्या रखा
श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से खास प्रभावित हो हेमा मालिनी ने अपनी लाडली ईशा देओल की बेटी का अनोखा नाम रखा है.
![हेमा मालिनी ने अपनी लाडली ईशा देओल की बेटी का नाम राध्या रखा Hema Malini Reveals The Name Of Esha Deol And Bharat Takhtani Daugter Is Radhya हेमा मालिनी ने अपनी लाडली ईशा देओल की बेटी का नाम राध्या रखा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/24080221/ISHA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: हेमा मालिनी की लाडली बेटी ईशा देओल ने एक बेटी को जन्म दिया है. फैंस इस बच्ची का नाम जानने के लिए काफी उत्साहित हैं. ऐसे में नानी बनी हेमा मालिनी ने इस बच्ची का नाम बता दिया है. अब स्टार किड है तो नाम स्पेशल होना तो लाजमी है.
जी वाकई ये नाम शायद ही आपने पहले सुना हो. हेमा मालिनी ने ईशा देओल और भरत तख्तानी की बिटिया का नाम राध्या रखा है. एक अखबार से बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने ये भी बताया कि मथुरा के लोग इस बच्ची के जन्म से काफी खुश हैं और मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी है तो हमने बेटी का नाम राध्या रखा है.
आपको बता दें कि ये नाम ईशा देओल और भरत तख्तानी ने मिल कर रखा है.
ईशा देओल के पति भरत तख्तानी एक कारोबारी हैं और कई साल की डेटिंग के बाद 2012 में दोनों की सगाई हुई और फिर उसी साल दोनों की शादी हुई. ईशा देओल 2015 के बाद लगातार पर्दे से गायब हैं. वो आखिरी बार 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘किल देम यंग’ में दिखाई दीं थी.
बताते चलें कि ये दूसरी बार है जब हेमा मालिनी और धर्मेंद्र नाना-नानी बने हैं. इससे पहले उनकी छोटी बेटी आहना देओल भी मां बन चुकी हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान ईशा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और फैंस के लिए बेबी बंप की तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं.
ONE LOVE! ONE HEART! ❤️ @aapkadharam A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)