Hema Malini On Female Actors: दिगग्ज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से एक कई सुपरहिट फिल्में दी है. उनका कहना है कि आज भी अमिताभ बच्चन को रोल मिल रहे हैं. उनके लिए रोल लिखे जा रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेसेस को वैसे रोल नहीं मिलते हैं. हेमा मालिनी इस बात से सहमत नहीं है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने फीमेल एक्टर्स को बेहतर रोल और अच्छे मोके दिए हैं.
अमिताभ बच्चन के लिए लिखे जा रहे रोल
हेमा मालिनी ने मिड डे के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, 'आजकल मौके कहां हैं? यहां तक कि आज भी एक्ट्रेसेस को स्पेशल रोल नहीं मिलते. वे पुरुष एक्टर्स के लिए रिजर्व्ड हैं. अमिताभ बच्चन को आज भी इतने बड़े-बड़े रोल मिलते हैं. खास उन्हीं के लिए लिखे जाते हैं, लेकिन आज तक एक्ट्रेस के लिए ऐसे खास रोल नहीं लिखे गए. अगर कोई मुझे ध्यान में रखते हुए रोल लिख सकता है, तो अच्छा होगा. मुझे लगता है कि मैं भी बेहतर परफॉर्म करने में सक्षम हूं.'
अभी तक किसी ने मुझे ऐसा रोल नहीं किया ऑफर
उन्होंने आगे कहा, 'मैं ड्रामा से लेकर आउट ऑफ द बॉक्स, अलग-अलग तरह के रोल को एक्सप्लोर करने का इंतजार कर रही हूं. रोल शानदार होना चाहिए ताकि मैं तुरंत हां कह सकूं, लेकिन अभी तक किसी ने मुझे ऐसा कुछ ऑफर नहीं किया. एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा एक्साइटिंग प्रोजेक्ट करना चाहती हूं. मैं एक्टिंग कभी ना नहीं कहूंगी क्योंकि ये मेरा पैशन है.
हेमा मालिनी की फिल्में
मालूम हो कि हेमा मालिनी (Hema Malini) पिछले कुछ दशकों में 'तुम हसीन मैं जवान' (1970), 'राजा जानी', 'सीता और गीता '(1972), 'शोले' (1975), 'जानेमन', 'अलीबाबा और 40 चोर', 'बंदिश', 'दो और दो पांच' (1980) और सत्ते पे सत्ता (1982) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हेमा फिलहाल मथुरा से बीजेपी सांसद हैं.
यह भी पढ़ें-Easter 2023: करीना कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक, इन सेलेब्स ने मनाया ईस्टर का जश्न, फैंस को ऐसे किया विश