Hema Malini And Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और उनके स्टारडम के बारे में सब जानते हैं. लोग उनके दीवानें हैं और उनकी हमेशा उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. किंग खान करीब तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और हाल ही में पठान की सफलता ने यह साबित कर दिया कि आखिर उन्हें बॉक्स-ऑफिस का बादशाह क्यों कहा जाता है.
साल 1992 में शाहरुख की चार फिल्में रिलीज हुई थीं. इनमें से एक दिल आशना है थी, जिसकी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हेमा मालिनी थीं. कहा जाता है कि यह शाहरुख की पहली फिल्म थी, जिसे उन्होंने शूट किया था. एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया कि जब उन्होंने शाहरुख को फिल्म के लिए साइन किया था तो उनकी गुरु मां ने कहा था कि शाहरुख एक दिन सुपरस्टार बनेंगे.
फौजी में शाहरुख को देख दिया फिल्म का ऑफर
शाहरुख के बारे में अपनी राय शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लहरें टीवी से कहा कि टीवी सीरियल फौजी में वह बहुत क्यूट और स्वीट लग रहे थे. वह ये सीरियल देखा करती थीं. उस समय उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो रही थी और वह दिल आशना है के लिए कोई नया कैरेक्टर चाहती थीं. जब उन्होंने शाहरुख को देखा तो उन्हें लगा कि यह लड़का अच्छा दिख रहा है और वह उन्हें साइन करना चाहती थीं.
गुरु मां ने की किंग खान के स्टारडम की भविष्यवाणी
हेमा मालिनी की बहन ने शाहरुख से बात की थी. जब शाहरुख उन लोगों से मिलने आए तो धर्मंद्र से भी उनकी मुलाकात हुई थी. तब उनकी गुरु मां ने कहा था कि यह बड़ा सुपरस्टार बनेगा.
मैंने गुरु मां से कहा था- मां, मैं फिल्म बना रही हूं. दिल आशना है नाम उन्होंने ही दिया था. उन्होंने कहा- आपको बहुत बड़ा हीरो मिल रहा है. मुझे समझ नहीं आया. मैंने कहा कि ये नए हीरो हैं. तब उन्होंने कहा- नहीं, नहीं, आपको बहुत बड़ा हीरो मिल रहा है. और वह बन गए ना बड़े? उन्हें दिख जाता है कि आगे क्या होने वाला है.
गुरु मां ने दी थी धर्मेंद्र से शादी करने की दी थी सलाह
हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि गुरु मां ने उनके करियर में भी उनकी बहुत मदद की थी. उन्होंने ही बागबान साइन करने कहा था और शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने धर्मेंद्र से शादी करने की सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें: