Hema Malini 75th Birthday Pics: दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. ‘ड्रीम गर्ल’ ने अपने स्पेशल डे पर मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी भी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की थी. वहीं हेमा मालिनी ने अब सितारों से भरे अपने बर्थडे बैश की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ ही ‘ड्रीम गर्ल’ ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है.


हेमा मालिनी ने अपने 75वें बर्थडे बैश की इनसाइड तस्वीरें की शेयर
17 अक्टूबर को, हेमा मालिनी ने अपने एक्स अकाउंट पर (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर अपने 75वें बर्थडे बैश की कईं इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. अपने पति धर्मेंद्र की मौजूदगी को "आशीर्वाद" बताते हुए एक्ट्रेस ने स्पेशल नोट में लिखा, "16/10/23 वास्तव में मेरी लाइफ का एक प्लैटिनम दिन था और शाम को औरिका होटल में जन्मदिन की पार्टी एक बड़ी सक्सेस थी. धरमजी की उपस्थिति मेरे लिए आशीर्वाद थी. "


 





सितारों से सजी रही हेमा की बर्थडे पार्टी
बता दें कि एक्ट्रेस ने पार्टी में शामिल हुए तमाम सितारों सलमान खान, रानी मुखर्जी, अनुपम खेर और अन्य लोगों के साथ तस्वीरें भी शेयर की. जया बच्चन, रेखा और जैकी श्रॉफ से लेकर कई बॉलीवुड हस्तियां अभिनेत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए मौजूद थीं. हेमा ने अपनी एक पोस्ट में ये भी लिखा था, "मेरे सभी सम्मानित मेहमानों ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद मेरे इंविटेशन का जवाब दिया और उनकी उपस्थिति ने मुझे बहुत खुश किया. यहां शाम की कुछ तस्वीरें हैं. "


 










हेमा मालिनी अपने बर्थडे पर पिंक कलर की साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत
अपने स्पेशल डे पर  75 साल की एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पिंक कलर की एम्बेलिश्ड लेस वाली साड़ी पहनी थी. उन्होंने डायमंड के नेकपीस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स, कुछ फिंगर रिंग्स और एक ब्लिंगी ब्रेसलेट पहना था.  उन्होंने मिनिमल मेकअप का ऑप्शन चुना और अपने बालों को खुला रखा था.


 


















हेमा मालिनी क बर्थडे के मौके पर टाइगर 3 एक्टर ऑल ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे. सलमान खान ब्लैक शर्ट, एक जैकेट, जूते और एक बेल्ट के साथ काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, रानी मुखर्जी सी-ग्रीन साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर वेटरन एक्ट्रेस रेखा ने अपनी खूबसूरत उपस्थिति से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. कईं अन्य सेलेब्स ने भी स्टाइल में हेमा के बर्थडे में एंट्री की थी और इस कार्यक्रम को हेमा जी के लिए यादगार बना दिया.


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 41: बॉक्स ऑफिस पर अब दम तोड़ रही है Jawan, 41वें दिन SRK की फिल्म ने की अब तक की सबसे कम कमाई, जानें- कलेक्शन