आज 2 अप्रैल को देशभर में गुड़ी पड़वा और नवरात्री का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर न सिर्फ आम लोगों ने बल्कि सेलेब्स ने भी गुड़ी पड़वा और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. श्रद्धा कपूर से लेकर अंकिता लोखंडे तक फिल्मों और टीवी की कई एक्ट्रेस ने इस त्योहार को धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया है.


बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालनी ने फैंस को इस अंदाज में गुड़ी पड़वा की बधाई दी है. बता दें एक्ट्रेस हर साल यह त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाती है.






श्रद्धा कपूर 'मराठी मुल्गी' बन ट्रेडिशनल तरीके से गुड़ी पड़वा मना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह येलो और ब्लू कलर की साड़ी पहने खूबसूरत नजर आ रही हैं. 






एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्म बबली बाउंसर से थोड़ा वक्त निकालते हुए अपनी टीम के साथ गुड़ी पड़वा सेलिब्रेट किया. तस्वीर में वह पगड़ी पहनी नजर आ रही हैं. इसके साथ प्रिंटेड कुर्ता और सलवार पहना है.






एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आ रही है. वीडियो में फैंस को बधाई देते हुए वह कह रही हैं, 'तुम्हा सर्वाना गुढीपाडव्याच्या खुप खुप शुभेछा. इस दौरान एक्ट्रेस लाल सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है'.






टीवी के रोमांटिक कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी गुड़ी पड़वा की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने पति संग फोटो शेयर कर लिखा है, 'गुढी पाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा'.


एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने फैंस को अपने अंदाज में गुड़ी पड़वा की बधाई दी है. बता दें एक्ट्रेस हर साल ये त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाती हैं.