Hema Malini- Esha Deol: हेमा मालिनी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने ना केवल अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से बल्कि डांस से भी हर किसी को अपना दिवाना बनाया. इस उम्र में भी हेमा के लाखों चाहने वाले हैं. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल धर्मेंद्र की पत्नी हैं और दो बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल की मां हैं. वहीं कहा जाता है कि पर्दे पर मासूम सी दिखने वाली हेमा मालिनी असल जिंदगी में सख्त मां रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब इस पर बात की गई तो एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी थी.
क्या सख्त मां हैं हेमा मालिनी
दरअसल हेमा मालिनी एक बार अपनी बेटी ईशा देओल के साथ रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंचीं थीं. इस दौरान शो के होस्ट रजत शर्मा ने एक्ट्रेस पर इल्जाम लगाया था कि हेमा मालिनी के दो चेहरे हैं. वे फिल्मों में भोली-भाली मासूम नजर आती हैं लेकिन कैमरे के पीछे आती हैं तो वे ईशा के साथ बहुत सख्त थीं. इस पर हेमा मालिनी ने मुस्कुराते हुए कहा था डायरेक्टर का जॉब ही बहुत स्ट्रीक्ट होना होता है. जो हम हासिल करना चाहते हैं वो काम निकालना डायरेक्टर का काम है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे नरम और सख्त दोनों रोल करने को मिल रहा है.
ईशा ने कबूला मां हेमा ने बहुत सताया
इसके बाद रजत शर्मा ने ईशा से पूछा कि उनकी मां हेमा ने उन्हें कितना सताया? इस पर ईशा देओल ने कहा बहुत सताया. ईशा ने बताया कि उन्हें 10 दिन उनकी मां ने ऊंट पर बैठाकर दौड़ाया था. ईशा बताती हैं कि उनकी फिल्म टैल मी ओ खुदा में एक ऊंट दौड़ का सीक्वेंस था. सभी शॉट हो गए थे लेकिन मम्मी हेमा चाहती थी कि मैं एक शॉट करूं जिसमें मुझे दौड़ कर ऊंट पर कूदकर बैठना था. मैंने मम्मी से बहुत रिक्वेस्ट की कि मैं इसे नहीं करना चाहती हूं. लेकिन दूसरे दिन जब मैं सेट पर पहुंची तो वहां पहले से ऊंट मौजूद था और कमैरा लगा था. मम्मी ने आते ही कहा रन एंड जंप. मैंने किसी तरह वो शॉट कर दिया था.
ईशा को उनकी मां हेमा ने बिल्डिंग से उल्टा लटका दिया था
ईशा ने बताया उनके पैरों में छाले पड़ गए थे और वे रोती भी थीं. वहीं ईशा ने ये भी बताय कि एक शॉट के लिए उनकी मां ने उन्हें बिल्डिंग से उल्टा लटका दिया था. हालांकि हेमा ने कहा कि वो सीक्वेंस ही ऐशा था मैंने नहीं लटाकाया विलेन ने लटकाया था. ईशा ने ये भी खुलासा किया कि जब सेट पर उनके पिता धर्मेंद्र आए और उन्हें उल्टा लटका हुआ देखा तो वे डर गए और फौरन फाइट मास्टर के पास गए और बोले कि जल्द शॉट लो मेरी बेटी को उल्टा लटका रखा है. और फिर फाइट मास्टर भी डर गया और शॉट जल्दी से लिया गया था.
यह भी पढ़ें: बेटी अथिया शेट्टी को सलाह तो दामाद केएल राहुल को Suniel Shetty ने क्यों दी वार्निंग? ये है बड़ी वजह