Hema Malini Love Story: हेमा मालिनी पर फिदा थे ये दो कुंवारे सेलेब्स, फिर क्यों बन गईं 'तारा सिंह' के पिता की दुल्हन?
Hema Malini: उनकी खूबसूरती के तमाम दीवाने थे, लेकिन वह चार बच्चों के पिता पर दिल हार बैठी थीं और साल 1980 में आज ही के दिन यानी 21 अगस्त को निकाह कर लिया. बात हो रही है हेमा मालिनी की.
![Hema Malini Love Story: हेमा मालिनी पर फिदा थे ये दो कुंवारे सेलेब्स, फिर क्यों बन गईं 'तारा सिंह' के पिता की दुल्हन? Hema Malini Wedding Anniversary Gadar Actor Sunny Deol actor father dharmendra Love Story unknown facts Hema Malini Love Story: हेमा मालिनी पर फिदा थे ये दो कुंवारे सेलेब्स, फिर क्यों बन गईं 'तारा सिंह' के पिता की दुल्हन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/a8990c0f5717c9a313d702615d25599b1692608348376656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hema Malini Unknown Facts: उनकी खूबसूरती की कायल पूरी दुनिया रही. उन्होंने अपने अभिनय से हर किसी का दिल इस कदर जीता कि दुनिया उन्हें ड्रीम गर्ल कहने लगी. हालांकि, यही ड्रीम गर्ल उस शख्स पर अपना दिल लुटा बैठीं, जो चार बच्चों के पिता थे और गदर के 'तारा सिंह' के पिता की दुल्हन बन गईं.
यह आलम तब था, जब हेमा मालिनी पर दो-दो कुंवारे सेलेब्स फिदा थे. आइए वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर आपको हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी से रूबरू कराते हैं.
हेमा मालिनी पर फिदा थे संजीव कुमार
बता दें कि अभिनेता संजीव कुमार हेमा मालिनी को बेहद पसंद करते थे. ड्रीम गर्ल को अपने दिल की बात बताने के लिए संजीव कुमार ने अभिनेता जितेंद्र का सहारा लिया. जितेंद्र ने संजीव का पैगाम हेमा तक पहुंचा भी दिया था, लेकिन ड्रीम गर्ल ने एक ही झटके में संजीव कुमार का दिल तोड़ दिया, क्योंकि उनके मन में संजीव कुमार के लिए किसी भी तरह की फीलिंग नहीं थी.
जब जितेंद्र से दिल लगा बैठीं हेमा
संजीव कुमार को तो हेमा मालिनी ने मना कर दिया, लेकिन उनका पैगाम लेकर आने वाले जितेंद्र से ही दिल लगा बैठीं. कहा जाता है कि फिल्म 'दुल्हन' की शूटिंग के दौरान हेमा और जितेंद्र ने एक-दूसरे से मोहब्बत का इजहार कर दिया था, जिसके बाद उनकी शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं. गौर करने वाली बात यह है कि उसी दौर में धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी को अपनी ड्रीम गर्ल बनाने की कोशिशों में जुटे हुए थे. उनकी मोहब्बत इस कदर रंग लाई कि हेमा ने जितेंद्र से शादी के लिए साफ इनकार कर दिया.
इस वजह से अटकी रही धर्मेंद्र और हेमा की शादी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का अफेयर काफी वक्त तक चलता रहा, लेकिन शादी तक का सफर तय करने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे. ऐसे में हेमा के पैरेंट्स इस शादी के लिए राजी नहीं थे. हालांकि, हेमा और धर्मेंद्र एक-दूसरे से इतना प्यार करते थे कि उन्होंने किसी की बात नहीं मानी. जब उनके रिश्ते में धर्म आड़े आया तो उन्होंने इस्लाम अपनाकर एक-दूसरे को हमेशा-हमेशा के लिए अपना बना लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)