इस वजह से कभी धर्मेंद्र की पहली पत्नी के घर नहीं गईं हेमा मालिनी, खुद किया था खुलासा
Hema Malini On Prakash Kaur: हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. हेमा मालिनी ने शादी के बाद कभी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से मुलाकात नहीं की है.
Hema Malini On Dharmendra First Wife: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड की टॉप जोड़ियों में से एक हैं. धर्मेंद्र ने शादीशुदा होने के बावजूद हेमा मालिनी से शादी रचाई थी. धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी और उनके चार बच्चे हैं. उसके बाद जब इंडस्ट्री में उन्हें हेमा मालिनी मिली तो वो उनके प्यार में दीवाने हो गए और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं. हेमा मालिनी अपनी फैमिली में खुश रहती हैं वो धर्मेंद्र की पहली पत्नी और फैमिली में इंटरफेयर नहीं करती हैं. वो आज तक धर्मेंद्र के घर नहीं गई हैं. इस बारे में खुद हेमा मालिनी ने खुलासा किया था.
हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में इस बारे में बताया था. उनकी बायोग्राफी का टाइटल हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल है. जिसे जर्नलिस्ट-फिल्ममेकर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है. उन्होंने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि धर्मेंद्र से शादी के बाद वो कभी प्रकाश कौर से नहीं मिलीं क्योंकि वो उनके परिवार में परेशानी पैदा नहीं करना चाहती थीं.
इस वजह से नहीं मिली हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने अपनी किताब में बताया है कि उन्होंने कभी धर्मेंद्र के घर के अंदर कदम नहीं रखा है. शुरुआत से ही वो इस बात को लेकर साफ थीं कि वो धर्मेंद्र की दूसरी फैमिली में इंटरफेयर नहीं करेंगी. शादी से पहले वो प्रकाश कौर से कई इवेंट में मिली हैं. मगर शादी के बाद से दोनों कभी एक-दूसरे के सामने भी नहीं आई हैं. मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी. धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उससे खुश हूं. उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसा कि कोई भी पिता करता है. मैं इसी में खुश हूं.
हेमा मालिनी ने आगे कहा- आज मैं एक कामकाजी महिला हूं और मैं अपनी गरिमा बनाए रखने में सक्षम हूं क्योंकि मैंने अपना जीवन कला और संस्कृति को समर्पित कर दिया है. उन्होंने आगे कहा-'हालांकि मैंने कभी प्रकाश के बारे में बात नहीं की, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. यहां तक कि मेरी बेटियां भी धरमजी के परिवार का सम्मान करती हैं. दुनिया मेरे जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहती है, लेकिन यह दूसरों को जानने का काम नहीं है. यह किसी का काम नहीं है.'