Anees Bazmee On Directing Hera Pheri 3: पिछले कुछ दिनों से ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) जरबदस्त चर्चाओं में बनी हुई है. पहले ऐसी खबरें सामने आई की इस सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को लिया गया है. वहीं फिर ऐसी भी चर्चाएं होने लगी कि की फेरी 3’ के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए ‘भूल भुलैया 2’ के डायरेक्टर अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) को अप्रोच किया, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. अप इसपर खुद अनीस बज्मी ने अपनी बात रखी है.


अनीस बज्मी ने हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया है कि ‘हेरा फेरी 3’ का ऑफर मिलने की बात सही है. उन्होंने कहा, “ये सच है कि फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला साथ ही और भी दूसरे लोग चाहते हैं कि मैं इस फिल्म को करूं, लेकिन मेरे पास कुछ प्रोजेक्ट्स और भी हैं जिनकी मैं उम्मीद कर रहा हूं. एक बार जब मैं उन प्रोजेक्ट्स के बारे में देख लूंगा उसके बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी.”


जल्दी चीजें सुलझ जाएंगी- अनीस बज़्मी


अनीस बज्मी ने बताया कि वो व्यस्त चल रहे हैं और समय का मसला है, लेकिन उन्हें लगता है कि चीजें जल्दी सुलझ जाएंगी. उन्होंने ये भी बताया कि अभी तक उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रीप्ट नहीं पढ़ी है. साथ ही फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट करने की बात को उन्होंने गलता बताया और कहा कि फिलहाल बातचीत का दौर चल रहा है.


दो एक्शन कॉमेडी फिल्मों पर कर रहे हैं काम


गौरतलब है कि अनीस बज़्मी ने अपने करियर में ‘नो एंट्री’, ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज किंग’ जैसी शानदार कॉमेडी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसी साल रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ भी सुपरहिट रही. वहीं इस बातचीत में बज़्मी ने ये भी खुलासा किया कि वो दो एक्शन-कॉमेडी फिल्मों की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो दो फिल्में लिख रहे हैं और अगले साल तक उन फिल्मों को बनाने की उनकी योजना है.


यह भी पढ़ें-


जानें 'द कश्मीर फाइल्स' का ये एक्टर कितनी दौलत का मालिक है, नेटवर्थ जान रह जाएंगे दंग