Hera Pheri 3: 'राजू' के किरदार के लिए अक्षय को रिप्लेस नहीं करेंगे Kartik Aryan, फिर कौन करेगा ये रोल?
Hera Pheri 3: हेरा-फेरी 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल कार्तिक आर्यन 'राजू' के किरदार के लिए अक्षय कुमार को रिप्लेस नहीं करेंगे. हालांकि वे फिल्म में नए कैरेक्टर में नजर आएंगें.
![Hera Pheri 3: 'राजू' के किरदार के लिए अक्षय को रिप्लेस नहीं करेंगे Kartik Aryan, फिर कौन करेगा ये रोल? Hera Pheri 3 Kartik Aryan will not replace Akshay Kumar for the role of Raju will play new character Hera Pheri 3: 'राजू' के किरदार के लिए अक्षय को रिप्लेस नहीं करेंगे Kartik Aryan, फिर कौन करेगा ये रोल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/ed59ee884e32808cbe3cca061e5363631668239007934431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aryan Hera Pheri 3: अभी कुछ दिन पहले तक ये कहा जा रहा था कि ‘हेरा फेरी 3’ के लिए अक्षय कुमार को रिप्लेस कर कार्तिक आर्यन को लिया गया है हालांकि ये सच नहीं है. ई-टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भले ही ‘भूल भुलिया 2’ एक्टर कॉमेडी-ड्रामा की कास्ट में शामिल हो गए हों, लेकिन वह अक्षय कुमार को रिप्लेस नहीं करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि अक्षय के कैरेक्टर राजू को फिल्म से हटा दिया गया है और इसलिए कार्तिक आर्यन एक नया किरदार निभाएंगे.
नए कैरेक्टर में नजर आएंगें कार्तिक आर्यन
एंटरटेनमेंट पोर्टल के एक करीबी सूत्र ने दावा किया है,“अक्षय अब ‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए उनके कैरेक्टर ‘राजू’ को पूरी तरह से हटा दिया गया है. ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय का किरदार नहीं होगा. कार्तिक आर्यन एक नये कैरेक्टर में नजर आएंगें जिसे हेरा फेरी की तीसरी इंस्टॉलमेंट में पेश किया जाएगा.”
परेश रावल के एक ट्वीट से हुई कंफ्यूजन
बता दें कि परेश रावल के ट्विटर पर एक फैन को जवाब देने के बाद अक्षय कुमार को रिप्लेस कर कार्तिक आर्यन को लिए जाने की खबर ने सुर्खियां बटोरीं थीं. दरअसल फैन ने परेश रावल से पूछा था, "@SirPareshRawal सर क्या यह सच है कि कार्तिक आर्यन ‘हेरा-फेरी 3’ कर रहे हैं?" इस पर, रावल ने जवाब दिया था , "हां यह सच है."
Yes it’s true . https://t.co/JtdI4Yp2nb
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 11, 2022
वह स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे अक्षय
बाद में, अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि भले ही उन्हें फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन वह स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे. अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में कहा था, “मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों में, पार्ट-3 नहीं बनाया गया है. लेकिन जैसा मैंने कहा, हमें चीजों को तोड़ना होगा. फिल्म मुझे ऑफर की गई थी लेकिन मैं स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था. मुझे वही करना है जो लोग देखना चाहते हैं. इसलिए मैं पीछे हट गया. मैं एक कदम पीछे हट गया. यह मेरे लिए मेरे लाइफ और जर्नी का एक पार्ट है. मैं भी बहुत दुखी हूं कि मैं इसे नहीं कर सकता. लेकिन मैं क्रिएटिव चीजे कैसे शेप ले सकती हैं इससे भी खुश नहीं था.”
हेरा-फेरी पार्ट 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार
‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज़ हुई थी और ब्लॉक बस्टर फिल्म साबित हुई थी. इसके आइकॉनिक किरदार आज भी सभी को पसंद आते हैं. नेक्सट पार्ट ‘फ़िर हेरा फेरी’ 2006 में रिलीज़ हुआ था और पहली फ़िल्म के जादू को इसने भी फिर से बनाए रखा. अब फैंस फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Mahesh Babu Father Death: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में थे भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)